हरियाणा के नूंह जिले में हिन्दू संगठनों की ओर 28 अगस्त को शोभा यात्रा निकाली जाएगी। ऐसे में यहां इंटरनेट सेवा को आज से ही बंद रखा गया है।
नूंह। हरियाणा के नूंह जिले में हिन्दू संगठनों की ओर 28 अगस्त को शोभा यात्रा निकालने का ऐलान किया है। इसके लिए संगठन की ओर से तैयारियां भी कर ली गई है। ऐसे में सरकार और प्रशासन की ओर से इंटरनेट सेवा पर आज से ही पाबंदी लगा दी गई है।
ब्रजमंडल शोभा यात्रा निकाली जाएगी
हिंदू संगठनों की ओर से नूंह में इस महीने की 28 तारीख को ब्रजमंडल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। ऐसे में जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। हाल ही में हुई नूंह हिंसा को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है और जिले में इंटरनेट को 29 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान केवल कॉलिंग की सुविधा चालू रहेगी जबकि एसएमएस सेवा भी पूरी तरह से ठप रहेगी।
पढ़ें नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी, एक दिन पहले हुआ था अरेस्ट
नूंह में पिछली बार शोभायात्रा पर पथराव के बाद हुई थी हिंसा
विश्व हिंदू परिषद की ओर से नूंह और मेवात जिले में भव्य ब्रज मंडल शोभा यात्रा का आयोजन किया था। शोभायात्रा पर पथराव के बाद से क्षेत्र में हिंसा भड़क उठी थी। इस घटना में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। कई लोग घायल हुए थे। इस दौरान उपद्रवियों ने आम जन और पुलिसकर्मियों पर भी की थी।
पढ़ें. कौन है बिट्टू बजरंगी, नूंह हिंसा का आरोपी...मुस्लिमों से कही थी एक बात
जलाभिषेक यात्रा पूरी की जाएगी
हिंदू संगठनों की ओर से पलवल में महापंचायत की गई थी। इसमें तय किया गया था कि ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा जो पिछली बार हिंसा के कारण रुक गई थी उसे पूरा किया जाएगा। ऐसे में 28 अगस्त को ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी। कोई हिंसा न हो इसलिए प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को जिले में बंद कर दिया है। एसएमएस के जरिेए भड़काऊ पोस्ट या भ्रामक प्रचार न हो सके इसलिएस एसएमएस सेवा ठप रहेगी।