हरियाणा के नूंह को लेकर एक बार फिर आ गई Big News, 28 अगस्त के लिए इंटरनेट-SMS बंद

हरियाणा के नूंह जिले में हिन्दू संगठनों की ओर 28 अगस्त को शोभा यात्रा निकाली जाएगी। ऐसे में यहां इंटरनेट सेवा को आज से ही बंद रखा गया है। 

नूंह। हरियाणा के नूंह जिले में हिन्दू संगठनों की ओर 28 अगस्त को शोभा यात्रा निकालने का ऐलान किया है। इसके लिए संगठन की ओर से तैयारियां भी कर ली गई है। ऐसे में सरकार और प्रशासन की ओर से इंटरनेट सेवा पर आज से ही पाबंदी लगा दी गई है। 

ब्रजमंडल शोभा यात्रा निकाली जाएगी
हिंदू संगठनों की ओर से नूंह में इस महीने की 28 तारीख को ब्रजमंडल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। ऐसे में जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। हाल ही में हुई नूंह हिंसा को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है और जिले में इंटरनेट को 29 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान केवल कॉलिंग की सुविधा चालू रहेगी जबकि एसएमएस सेवा भी पूरी तरह से ठप रहेगी।

Latest Videos

पढ़ें नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी, एक दिन पहले हुआ था अरेस्ट

नूंह में पिछली बार शोभायात्रा पर पथराव के बाद हुई थी हिंसा
विश्व हिंदू परिषद की ओर से नूंह और मेवात जिले में भव्य ब्रज मंडल शोभा यात्रा का आयोजन किया था। शोभायात्रा पर पथराव के बाद से क्षेत्र में हिंसा भड़क उठी थी। इस घटना में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। कई लोग घायल हुए थे। इस दौरान उपद्रवियों ने आम जन और पुलिसकर्मियों पर भी की थी। 

पढ़ें. कौन है बिट्टू बजरंगी, नूंह हिंसा का आरोपी...मुस्लिमों से कही थी एक बात

जलाभिषेक यात्रा पूरी की जाएगी
हिंदू संगठनों की ओर से पलवल में महापंचायत की गई थी। इसमें तय किया गया था कि ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा जो पिछली बार हिंसा के कारण रुक गई थी उसे पूरा किया जाएगा। ऐसे में 28 अगस्त को ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी। कोई हिंसा न हो इसलिए प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को जिले में बंद कर दिया है। एसएमएस के जरिेए भड़काऊ पोस्ट या भ्रामक प्रचार न हो सके इसलिएस एसएमएस सेवा ठप रहेगी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts