हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के एक आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान दंगे के आरोपी के पैर में गोली लगी है। एक सप्ताह में यह तीसरी मुठभेड़ है।
नूंह. हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के एक और आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान दंगे के आरोपी के पैर में गोली लगी है। एक पखवाड़े में यह तीसरी मुठभेड़ है। एनकाउंटर के वक्त ओसामा उर्फ पहलवान नाम का शख्स नूंह के फिरोजपुर नमक गांव से आली मेव जा रहा था। वह नल्हड़ में आगजनी के आरोप में वांटेड था।
नूंह में साम्प्रदायिक हिंसा, पुलिस का एक्शन और दंगाइयों का एनकाउंटर
नूंह हिंसा-तीसरा एनकाउंटर: बुधवार देर रात नूंह हिंसा के वांटेड अपराधी की पुलिस से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी ओसामा के पैर में गोली लगी। उसे उजिना नाले के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे नलहर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्तौल (देसी कट्टा), एक कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
नूंह हिंसा-दूसरा एनकाउंटर: इससे पहले मंगलवार(22 अगस्त) को नूंह सांप्रदायिक झड़प के एक आरोपी को जिले के टौरू इलाके में मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी थी। उसे भी बाद में पकड़ लिया गया था। आरोपी वाशिम के सिर पर 25,000 रुपये का इनाम था और उसके खिलाफ लूटपाट और हत्या से संबंधित कई मामले दर्ज थे।
नूंह हिंसा-पहला एनकाउंटर: 15 और 16 अगस्त की दरमियानी रात को नूंह में हिंसा में शामिल दो संदिग्ध दंगाइयों को टौरू इलाके में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लग गई थी। पुलिस ने बताया कि दोनों बाइक से भागने की कोशिश कर रहे थे और उनमें से एक के पैर में गोली लगने से वे गिर गए। उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से एक देशी पिस्तौल, एक कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
नूंह हिंसा कब और कहां हुई थी?
ये तीनों मुठभेड़ नूंह में हुई सांप्रदायिक झड़पों की पृष्ठभूमि में हुईं। 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के जुलूस पर भीड़ ने हमला कर दिया था। इसके बाद हिंसा पड़ोसी गुरुग्राम तक फैल गई। झड़पों में छह लोग मारे गए थे। इस मामले में पुलिस ने 61 FIR दर्ज की हैं, 280 से अधिक आरोपियों को पकड़ा है।
यह भी पढ़ें
ED से परेशान रॉबर्ट वाड्रा लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव
क्यों लोकसभा चुनाव-2024 में खड़े नहीं होंगे सन्नी देओल, बताई वजह?