कांग्रेस में शामिल होने पर बजरंग पुनिया को मिली जान से मारने की धमकी

कांग्रेस में शामिल होने के बाद बजरंग पुनिया को जान से मारने की धमकी मिली है। गुस्‍ती पहलवान विनेश फोगाट भी बजरंग पुनिया के साथ कांग्रेस में शामिल हुई थीं।

नई दिल्ली: पूर्व पहलवान और किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग पुनिया को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्‍हें एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर धमकी भरा संदेश मिला है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्‍हें यह धमकी मिली है। गुस्‍ती पहलवान विनेश फोगाट भी बजरंग पुनिया के साथ कांग्रेस में शामिल हुई थीं। दोनों ने दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

हरियाणा पीसीसी अध्यक्ष पवन खेड़ा के साथ दोनों नेता कांग्रेस में शामिल हुए। इस मौके पर हरियाणा के कई कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे। हरियाणा पीसीसी अध्यक्ष पवन खेड़ा ने कहा कि हरियाणा के बच्‍चों का उनके साथ होना गर्व की बात है। एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दोनों का कांग्रेस में स्वागत किया। इसके बाद अन्य नेताओं ने भी उनका स्वागत किया। विनेश फोगाट ने कहा कि उन्‍हें कांग्रेस के साथ जुड़कर गर्व हो रहा है और वह सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ने को तैयार हैं।

Latest Videos

ओलंपिक से लौटने के बाद विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। विनेश ने अपने करीबियों से राजनीति में आने की इच्‍छा जाहिर की थी। पिछले दिनों विनेश फोगाट के किसान आंदोलन में शामिल होने की भी चर्चा हुई थी। इस बीच, हरियाणा में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस आम आदमी पार्टी से बातचीत कर रही है।

हालांकि, आम आदमी पार्टी को समर्थन देने के लिए पार्टी नेतृत्व में कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा के साथ तीन बार बैठक की है। आम आदमी पार्टी 90 में से 10 सीटें चाहती है। कांग्रेस का कहना है कि वह सात सीटें दे सकती है।

केसी वेणुगोपाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का बड़ा दिन है। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि जब विनेश नौ साल की थीं, तब उनके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और विनेश की हिम्मत ने ही उन्‍हें यहां तक पहुंचाया है। विनेश का मेडल गंवाना सबसे बड़ा नुकसान है। देश उनके जीवन की यात्रा को जानता है। इन्‍होंने आत्‍मसम्‍मान और मर्यादा को बरकरार रखते हुए कुश्‍ती महासंघ के खिलाफ संघर्ष का नेतृत्व किया। देश उनके साथ खड़ा था। वे किसानों के साथ भी खड़े रहे। उन्‍होंने सामाजिक प्रतिबद्धता को बरकरार रखा। यह कांग्रेस के लिए गर्व का क्षण है।

केसी वेणुगोपाल ने सवाल किया कि कई सितारे कई पार्टियों में हैं, तो क्‍या यह साजिश है? विनेश और पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने की आलोचना करते हुए बृजभूषण ने कहा था कि सच्‍चाई जानने के बाद ही दोनों कांग्रेस में शामिल हुए हैं। केसी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि इस्‍तीफे के बाद विनेश को रेलवे ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। राहुल गांधी के साथ उनकी तस्‍वीर अखबारों में देखने के बाद नोटिस भेजा गया।

नोटिस में कहा गया है कि खबरों में कहा जा रहा है कि वह चुनाव लड़ेंगे। केसी वेणुगोपाल ने सवाल किया कि क्‍या विपक्षी नेता से मिलना अपराध है? दोनों ने नौकरी छोड़ दी। देश उनके साथ है। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम दोनों का बहुत खुशी के साथ स्‍वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों कहां से चुनाव लड़ेंगे, इसका फैसला नेतृत्व करेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल