बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Singh) के खिलाफ जारी पहलवानों के प्रदर्शन (Wrestlers Protest) को लेकर बड़ा ऐलान सामने आया है। सोनीपत में हुई महापंचायत के दौरान बजरंग पूनिया ने संकेत दिया कि जल्द ही जंतर मंतर पर वापसी हो सकती है।
सोनीपत: पहलवानों के समर्थन में सोनीपत में महापंचायत की गई। इस दौरान साक्षी मलिक ने कहा कि मुद्दा सुलझने के बाद ही हम लोग एशियाई खेलों में हिस्सा लेंगे। वहीं इस बीच बजरंग पूनिया के द्वारा साफ कर दिया गया कि पहलवान बिके नहीं है। बजरंग पूनिया ने तो यहां तक ऐलान किया कि जल्द ही अगर मामले का निस्तारण नहीं हुआ तो पहलवान फिर से जंतर मंतर पर जाएंगे।
बजरंग पूनिया ने कहा कि केंद्र सरकार को 15 जून तक का समय दिया गया है। यदि इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती है तो फिर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पहलवान फिर से दिल्ली के जंतर मंतर पर जाकर धरना देंगे। महापंचायत में बताया गया कि जनवरी में पहले दिन ही बृजभूषण वहां पर आ गए थे। अगर पहलवानों को बिकना होता या समझौता करना होता तो तब ही हो जाता। हम लोग राजनीति नहीं कर रहे हैं, बहन-बेटियों के सम्मान की यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।