गजब! इस राज्य में नए वोटर्स रजिस्ट्रेशन कराएं और पाएं लैपटॉप, मोबाइल-पेन ड्राइव

हरियाणा में नए वोटर्स बनाने के लिए चुनाव आयोग ने पहल की है। आयोग ने सभी बालिग यानी 18 वर्ष से ऊपर की आयु वालों को मतदाता सूची में रजिस्ट्रेशन कराने पर लैपटॉप, मोबाइल, पेनड्राइव आदि उपहार देने की घोषणा की है।

Yatish Srivastava | Published : Oct 4, 2023 1:20 PM IST / Updated: Oct 04 2023, 07:10 PM IST

हरियाणा। प्रदेश में मतदाता रजिस्ट्रेशन को लेकर अभियान शुरू किया गया है। ऐसे में युवाओं को मतदाता सूची में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान चुनाव आयोग ने युवाओं को लुभाने के लिए खास पहल की है। आयोग ने 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाले युवाओं को को मतदाता सूची में रजिस्ट्रेशन कराने पर लैपटॉप, मोबाइल, पेनड्राइव आदि गिफ्ट देने का ऐलान किया है। चुनाव आयोग को उम्मीद है कि इस ऑफर के जरिए युवा वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए जरूर आएंगे। 

एक अक्टूबर से 9 दिसंबर तक ऑफर
युवाओं के लिए 1 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक यह स्कीम खुली हुई है। इस बीच मतदाता सूची में रजिस्ट्रेशन कराने वाले व्यक्ति को ही चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित किए गए उपहार मिलेंगे। जनवरी में मतदाता सूची रजिस्ट्रेशन का लकी ड्रा आयोजित किया जाएगा जिसके जरिए उन्हें लैपटॉप, मोबाइल और पेन ड्राइव आदि आकर्षक गिफ्ट जीतने का मौका मिलेगा।

पढ़ें कौन है ये कॉमेडियन, जो अशोक गहलोत के सामने लड़ेगा विधायक का चुनाव!

लकी ड्रॉ में हैं इतने उपहार
चुनाव आयोग की ओर से हरियाणा में नए मतदाता बनाए जाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत दिए जाने वाले उपहारों में 3 लैपटॉप, 2 स्मार्ट फोन और 100 पेन शामिल है जिसे लकी ड्रॉ के जरिए भाग्यशाली विजेता जीत सकता है। हालांकि चुनाव आयोग की ये स्कीम कितनी सफल होती है ये तो वक्त ही बताएगा।

पढ़ें राजस्थान में चुनावी रंग का असर: गहलोत ने उपराष्ट्रपति पर किया हमला, PM से भी मांगी गांरटी

चुनाव आयोग चलाएगा खास अभियान
प्रदेश के युवाओं को मतदाता सूची में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए चुनाव आयोग उन्हें प्रेरित करेगा। इसके लिए चुनाव आयोग 4, 5 नवंबर को और 2, 3 दिसंबर को खास अभियान चलाएगा। आयोग युवाओं को उनके वोट की कीमत समझाने के साथ उन्हें मतदाता सूची में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित करेगा।  

Share this article
click me!