गुजरात में 108 स्थानों पर सूर्य नमस्कार कर 2024 के पहले दिन बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

2024 साल के पहले दिन ही गुजरात ने गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया है। गांधीनगर के मोढेरा सूर्य मंदिर सहित 108 स्थानों पर एक साथ सैंकड़ों लोगों ने सूर्य नमस्कार कर यह उपलब्धि हासिल की है।

गांधीनगर. गुजरात में साल के पहले दिन की शुरुआत न सिर्फ सूर्य नमस्कार से की गई, बल्कि मोढेरा सूर्य मंदिर सहित 108 स्थानों पर सूर्य नमस्कार कर गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस अवसर पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, गृहमंत्री हर्ष संघवी सहित कई दिग्गज नेता और मंत्री भी उपस्थित रहे।

सूर्य मंदिर में सूर्य नमस्कार

Latest Videos

गुजरात के मोढेरा गांव में स्थित सूर्य मंदिर अपने आप में खास है। नए साल की पहली सुबह यहां काफी संख्या में लोग पहुंचे। जिसमें कई दिग्गज नेता और मंत्री भी थे। जिन्होंने सूर्योदय के साथ ही सूर्य नमस्कार कर गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया है। अच्छी बात यह है कि इससे पहले कभी किसी ने इतनी संख्या में एक साथ सूर्य नमस्कार नहीं किया है।

108 स्थानों में हुआ सूर्य नमस्कार

एक ही दिन एक समय पर 108 से अधिक स्थानों पर गुजरात में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। एक साथ हजारों लोगों द्वारा सूर्य नमस्कार करने से ये ​रिकॉर्ड बना गया। इस बारे में गृहमंत्री हर्ष संघवी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एक साथ सबसे अधिक लोगों द्वारा सूर्य नमस्कार करने का ये नया रिकॉर्ड बना है।

4000 से अधिक लोगों ने किया सूर्य नमस्कार

गुजरात में 108 स्थानों पर करीब 4 हजार से अधिक लोगों ने सूर्य नमस्कार किया। पीएम मोदी ने भी इस रिकॉर्ड को बनाने पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि हम सभी जानते हैं भारतीय संस्कृति में 108 का बहुत महत्व है। वास्तव में योग हमारी सांस्कृतिक विरासत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का सच्चा प्रमाण है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
Dausa News: उज्जैन से आ रहे लोगों पर टूटा कोहरे का कहर, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भयंकर बस हादसा
Mahakumbh 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया, यात्रियों का है फायदा
महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
बालाजी के दरबार में केजरीवाल, बाहर लगे मोदी-मोदी के नारे । Arvind Kejriwal । Balaji Rajasthan