राम रस में डूबा सोशल मीडिया, दिल्ली मेट्रो में यूथ का गाया भजन हुआ वायरल

Published : Dec 28, 2023, 08:25 PM IST
ram mandir 0

सार

अयोध्या राम मंदिर को लेकर तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं। अयोध्या में दिन रात मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है। राम मंदिर को लेकर यूथ भी काफी उत्साह में हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों दिल्ली मेट्रो में राम मंदिर को लेकर एक सॉन्ग वायरल हो रहा है। 

नई दिल्ली। अयोध्या राम मंदिर का निर्माण वास्तव में किसी सपने के सच होने के समान है। मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। राम मंदिर के लिए देश के कोने-कोने से सौगात भेजी जा रहीं हैं। कहीं से घी आ रहा है तो कहीं से घंटियां तो हीं से प्रभु राम के लिए वस्त्र भेजे गए हैं। अयोध्या का कायाकल्प किया जा रहा है। 

सोशल मीडिया पर राम मंदिर
अयोध्या में 22 जनवरी को पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। राम मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर भी रोज नई तैयारियां दिखाई दे  रही हैं। सोशल मीडिया भी पूरी तरह से राम रस में डूबता जा रहा है। सोशल मीडिया पर राम मंदिर निर्माण और कार्यक्रम को लेकर अब आए दिन वीडियो वायरल हो रहे हैं।

दिल्ली मेट्रो में राम मंदिर सॉन्ग
अब इन दिनों दिल्ली मेट्रो में भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दिल्ली मेट्रो के अंदर ही दो युवा कलाकार गिटार बजाते हुए भगवान राम का सुंदर भजन गा रहे हैं। वे राम के भजन को बेहद सादगी के साथ गा रहे हैं। मेट्रो में मौजूद अन्य लोग इन युवा कलाकारों के गीत को सुनकर काफी आनंद ले रहे हैं और इसे अपने मोबाइल में भी रिकॉर्ड कर रहे हैं। 

पढ़ें राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पहले इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन

मेट्रो में यूथ जो गाना गा रहे हैं उसके बोल कुछ ऐसे हैं कि मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है। मंदिर जब बन जाएगा सोच नजारा क्या होगा। बोल जयकारा, जयकारा, बोल जयकारा... जय श्री राम। मेट्रो में युवाओं का ओर से गाया ये गाना अब वायरल हो चुका है।

 

 

PREV

Recommended Stories

J&K Terror Alert: +92 कनेक्शन ने क्यों बढ़ा दी सुरक्षा एजेंसियों की चिंता? पाक से जुड़े नंबर ज़ब्त
Odisha Maoist Reward Alert: 18 माओवादियों पर 8.4 करोड़ का ईनाम, 1.20 करोड़ का सबसे बड़ा इनामी कौन?