कालाहांडी(Kalahandi). जब देश में 2020 को कोरोना की एंट्री हुई थी, तब लॉकडाउन के चलते मजदूरों को मीलों पैदल चलकर अपने घर पहुंचना पड़ा था। ऐसा ही एक मामला ओडिशा के कालाहांडी में सामने आया है। यहां काम न मिलने पर ओडिशा के तीन मजदूर बेंगलुरु से कालाहांडी तक करीब 1100 किमी पैदल चलकर घर पहुंचे। हालांकि जब मामला मीडिया के जरिए तूल पकड़ा, तो अफसर मजदूरों के घर गए। अब अधिकारियों ने इसे नकारते हुए एक नई बात कही है।