
हिमाचल प्रदेश। प्रदेश के चंबा जिले में आज बड़ा हादसा हो गया। यहां पुलिसकर्मियों की गाड़ी पर पहाड़ी से टूटकर पत्थर गिर गया जिससे व अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में चालक समेत 7 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई। तीसा बैरागढ़ मार्ग पर तरवाई पुल के पास से गुरजरने के दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस वैन में 11 लोग सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे।
कैबिनेट मंत्री ने हादसे पर जताया शोक
हादसे पर कैबिनेट मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, ‘जिला चंबा के तीसा में हुए पुलिस वाहन के दुर्घटना के शिकार होने से 7 पुलिस कर्मियों की मृत्यु का दुखद समाचार मिला है। 4 जवान के घायल होने की सूचना मिली है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। घटना में घायल अन्य पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
ये भी पढ़ें. झारखंड के गिरिडीह में बड़ा हादसा: नदी में जा गिरी सवारियों से भरी बस, 6 की निकलीं लाशें...कई डूबे
गाड़ी सवार लोगों की हुई पहचान
हादसे में सब इंस्पेक्टर राकेश, हेड कांस्टेबल प्रवीन टंडन, कांस्टेबल कमलजीत, सचिन और अभिषेक की जान चली गई है। वाहन चालक चंदू राम की भी हादसे में मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल पुलिसकर्मियों की पहचान कांस्टेबल अक्षय, लोकेश, सचिन, हेड कांस्टेबल राजिंद्र के रूप में की गई है। मंगली निवासी पंकज शर्मा भी हादसे में घायल बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें. Maharashtra: थाणे में भीषण हादसा, समृद्धि हाईवे पर गर्डर गिरने से 14 लोगों की मौत, कई के दबे होने की आशंका
बीजेपी का सरकार पर हमला
शिमला से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक हंसराज ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि चंबा में हुए हादसे में सरकार एवं पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन की लापरवाही भी सामने आई है. सरकार से पहले से ही अपील की जा रही थी कि इस रास्ते को बंद करवाया जाए लेकिन सरकार ने रोड पर आवागमन जारी रहने दिया। पहाड़ों से लगातार पत्थर टूटकर गिर रहे हैं। सरकार को पहले ही चेतावनी दे दी गई थी। पहाड़ लगातार टूटकर गिर रहे थे, जनता भी देख रही थी लेकिन सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया.
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.