अहमदाबाद-राजकोट HIGHWAY पर ट्रक-टेम्पो की बीच भीषण टक्कर, 10 लोगों की मौत

अहमदाबाद-राजकोट हाईवे से गुजर रहा टेम्पो सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा धंसा। शुक्रवार सुबह हुई इस भीषण दुर्घटना में तीन बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई।

अहमदाबाद. गुजरात में शुक्रवार(11 अगस्त) को एक बड़ा हादसा हो गया। अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर एक टेम्पो सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा धंसा। इस हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर है। जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद-राजकोट हाईवे से गुजर रहा टेम्पो तेज रफ्तार होने से संतुलन नहीं रख पाया और ट्रक में पीछे से टकरा गया। मरने वाले सभी लोग टेम्पो में लोग सवार थे। हादसे की वजह से हाइवे पर लंबा जाम लग गया था। 

इस बीच प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त की और मारे गए व्यक्ति के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50000 रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

Latest Videos

अहमदाबाद-राजकोट सड़क हादसा, मरने वालों में तीन बच्चे भी

अहमदाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक(SP) अमित वसावा ने कहा, "सुबह हुई दुर्घटना में पांच महिलाओं, तीन बच्चों और दो पुरुषों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह घटना राजकोट-अहमदाबाद राजमार्ग पर बगोदरा गांव के पास उस समय हुई, जब लोगों का एक समूह पड़ोसी सुरेंद्रनगर जिले के चोटिला से अहमदाबाद लौट रहा था।

बताया जा रहा है कि अहमदाबाद से करीब 50 किमी दूर बावला-बगोदरा हाईवे पर सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा हुआ था। उसका टायर पंक्चर हो गया था, जिसे सुधारा जा रहा था। तभी पीछे से यात्रियों से भरा तेज रफ्तार टेंपो उसमें जा धंसा। हादसे में टेंपो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। टेंपो में मरने वाले तीनों बच्चों के अलावा 20 लोग सवार थे। ये लोग चोटीला माता मंदिर से दर्शन करक घर लौट रहे थे।

अहमदाबाद-राजकोट हादसे पर सीएम भूपेंद्र पटेल ने दु:ख जताया

हादसे के दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने स्थानीय लोगों की मदद से टेंपो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस बीच हादसे की जानकारी मिलते ही बगोदरा से एंबुलेंस व पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंच गई थीं। पुलिस ने घायलों का इलाज के लिए, जबकि मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए अहमदाबाद के सिविल अस्पताल भेजा है। अहमदाबाद जिले के डीएसपी अमित वसावा के अनुसार मरने वाले सभी लोग कपडवंज तालुका के सुणदा गांव के रहने वाले थे।

उधर, हादसे की खबर लगने पर मुख्यमंत्री भूपेश पटेल ने दु:ख जताया है। उन्होंने गुजराती भाषा में एक tweet कि अहमदाबाद जिले में बावला-बागोदरा हाईवे पर हुई दुर्घटना हृदय विदारक है। मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर इस त्रासदी में जान गंवाने वालों की आत्मा को शांति दे और घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

19 जुलाई जगुआर हादसे का अपडेट

उधर,अहमदाबाद में 19 जुलाई की आधी रात को तेज रफ्तार जगुआर कार से 9 लोगों को कुचलने वाले तथ्य पटेल का ड्राइविंग लाइसेंस आरटीओ ने रद्द कर दिया है।बुधवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने आरोपी के पिता प्रज्ञेश पटेल की जमानत याचिका भी खारिज कर दी है। हादसे के बाद से पिता-पुत्र साबरमती जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं।

यह भी पढ़ें

बेंगलुरु Shocking Crime: महिला के गलत उबर कैब में बैठने से सनक उठा ड्राइवर, जानिए फिर क्या किया?

हरियाणा के सोनीपत में 6 साल की मासूम से रेप, लहुलुहान बच्ची को खेत में फेंककर चला गया दरिंदा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना