बेंगलुरु Shocking Crime: महिला के गलत उबर कैब में बैठने से सनक उठा ड्राइवर, जानिए फिर क्या किया?

कर्नाटक के बेंगलुरु में उबर कैब ड्राइवर की गुंडागर्दी का अजीब मामला सामने आया है। एक उबर ड्राइवर ने कथित तौर पर गलती से उसकी कैब में घुसने पर 48 वर्षीय एक महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट की।

बेंगलुरु. कर्नाटक के बेंगलुरु में उबर कैब ड्राइवर की गुंडागर्दी का अजीब मामला सामने आया है। एक उबर ड्राइवर ने कथित तौर पर गलती से उसकी कैब में घुसने पर 48 वर्षीय एक महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

बेंगलुरु में उबर कैब ड्राइवर ने किया महिला और उसके बेटे पर हमला

Latest Videos

पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार(9 अगस्त) को बेंगलुरु के भोगनहल्ली के एक आवासीय इलाके में हुई। महिला अपने बेटे को अस्पताल ले जाना चाहती थी, तो उसने एक कैब बुक की थी। पुलिस ने कहा कि वह गलती से गलत कैब में चढ़ गई। जब उसने उतरने की कोशिश की, तो ड्राइवर ने उसके साथ मारपीट की। स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे कैब ड्राइवर को मारपीट से रोका।

महिला द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर, पुलिस ने बेंगलुरु के मल्लेश्वरम के मूल निवासी 25 वर्षीय ड्राइवर बसवराजू को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना CCTV कैमरों में कैद हो गई।

बेंगलुरु में क्राइम: उबर कैब ड्राइवर की शर्मनाक हरकत

अपने साथ हुई मारपीट का यह मामला तब सामने आया, जब महिला के पति ने सोशल मीडिया पर आपबीती शेयर की। उन्होंने उबर में भी शिकायत दर्ज कराई।

महिला के पति ने लिखा, “मेरी पत्नी ने मेरे बेटे की मेडिकल अपॉइंटमेंट के लिए मणिपाल अस्पताल जाने के लिए उबर बुक किया। कैब लगभग 11:05 बजे हमारे आवास पर पहुंची (ड्राइवर: बसवराज, KA26A9391), जैसे ही मेरा परिवार अंदर घुसा और उन्हें एहसास हुआ कि वे गलत कैब में घुस गए हैं, तब उन्होंने तुरंत ड्राइवर को बताया।

इस बीच उनका बेटा कैब से उतर गया। जब उनकी पत्नी कैब से उतर ही रही थी कि ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी। फिर ड्राइवर ने उनकी पत्नी के सिर पर कई बार वार किया। उन्होंने कहा, "उसे बचाने आए मेरे बेटे पर भी हमला किया गया।"

बेंगलुरु में उबर कैब की स्थिति

पीड़ित महिला के पति ने लिखा “जब आसपास के लोग मदद के लिए आए, तब भी ड्राइवर ने अपना उत्पात जारी रखा। जब पुलिस को फोन किया गया, तो ड्राइवर अपनी कार में बैठ गया और भागने की कोशिश की, लेकिन उसे हमारे परिसर के मुख्य सुरक्षा द्वार पर रोक दिया गया। हमारे दोस्तों (कृष्ण कुमार और अन्य) और पड़ोसियों को हार्दिक धन्यवाद, जो तुरंत आए और आगे के नुकसान से बचाने में मदद की। ”

यह भी पढ़ें

चंबल में भी रहे हैं वीरप्पन जैसे खूंखार डकैत, जिनसे थर्राते थे लोग

कौन ये सिंघम IPS बसंत रथ,जिनका खराब बर्ताव करियर सत्यानाश कर बैठा?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड