कर्नाटक में विधानसभा सामने एक ही परिवार के 8 सदस्यों ने सुसाइड करने की कोशिश की। लेकिन मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और मरने से नहीं दिया। इन लोगों ने पहले खुद के शरीर पर किरोसिन छिड़का और फिर आग लगाने लगे।
बेंगलुरु. कर्नाटक के बेंगलुरू से बड़ी खबर सामने आई है। जहां विधानसभा के बाहर एक ही परिवार के 8 सदस्यों ने सुसाइड करने की कोशिश की। परिवार के सभी लोगों ने अपने ऊपर एक-एक करके किरोसिन डाला और आग लगाने लगे। गनीमत यह रही कि मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और मरने से नहीं दिया। इन लोगों की आत्महत्या करने की वजह बेहद मार्मिक बताई जा रही है।
परिवार ने बेबसी में उठाया यह बड़ा कदम
दरअसल, बुधवार को इस घटना के बाद पूरे बेंगलुरू शहर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने सभी को सुसाइड करने से रोक लिया और सभी को हिरासत में ले लिया है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि पीड़ित परिवार पर बैंक का काफी लोन है, आर्थिक हालत ठकी नहीं होने पर जिसे वो समय पर नहीं चुका पा रहे थे। लेकिन बैंक के कर्मचारी उनको फोर्स कर रहे थे। बैंक द्वारा ऋण बकाया वसूलने के लिए उनके घर की नीलामी होने वाली थी। इसलिए परिवार के सभी लोगों ने सामूहिक सुसाइड करने की कोशिश की।
50 लाख का लोन और 95 लाख लौटा चुका था परिवार
बता दें कि पीड़ित परिवार ने बैंगलोर सिटी कोऑपरेटिव बैंक से साल 2016 में करीब 50 लाख रुपए का लोन लिया था। उस वक्त परिवार की आर्थिक हालत ठीक थी। लेकिन कोरोना महामारी के बाद से परिवार आर्थिक तंगी में आ गया। इसके बाद भी परिवार बैंक को 95 लाख रुयए दे चुका था। लेकिन ब्याज इतना ज्यादा था कि पूरी रकम नहीं चुका सका। तो बैंक ने बकाया रकम वसूलने के लिए उनके घर को नीलाम करने लगा। इसी वजह से दुखी होकर उन्होंने मौत को गले लगाने का फैसला कर लिया।