कर्नाटक विधानसभा के सामने एक परिवार के 8 लोग करने लगे सुसाइड, शरीर पर तेल छिड़का और आग...

कर्नाटक में विधानसभा सामने एक ही परिवार के 8 सदस्यों ने सुसाइड करने की कोशिश की। लेकिन मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और मरने से नहीं दिया। इन लोगों ने पहले खुद के शरीर पर किरोसिन छिड़का  और फिर आग लगाने लगे।

 

बेंगलुरु. कर्नाटक के बेंगलुरू से बड़ी खबर सामने आई है। जहां विधानसभा के बाहर एक ही परिवार के 8 सदस्यों ने सुसाइड करने की कोशिश की। परिवार के सभी लोगों ने अपने ऊपर एक-एक करके किरोसिन डाला और आग लगाने लगे। गनीमत यह रही कि मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और मरने से नहीं दिया। इन लोगों की आत्महत्या करने की वजह बेहद मार्मिक बताई जा रही है।

परिवार ने बेबसी में उठाया यह बड़ा कदम

Latest Videos

दरअसल, बुधवार को इस घटना के बाद पूरे बेंगलुरू शहर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने सभी को सुसाइड करने से रोक लिया और सभी को हिरासत में ले लिया है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि पीड़ित परिवार पर बैंक का काफी लोन है, आर्थिक हालत ठकी नहीं होने पर जिसे वो समय पर नहीं चुका पा रहे थे। लेकिन बैंक के कर्मचारी उनको फोर्स कर रहे थे। बैंक द्वारा ऋण बकाया वसूलने के लिए उनके घर की नीलामी होने वाली थी। इसलिए परिवार के सभी लोगों ने सामूहिक सुसाइड करने की कोशिश की।

50 लाख का लोन और 95 लाख लौटा चुका था परिवार

बता दें कि पीड़ित परिवार ने बैंगलोर सिटी कोऑपरेटिव बैंक से साल 2016 में करीब ​​50 लाख रुपए का लोन लिया था। उस वक्त परिवार की आर्थिक हालत ठीक थी। लेकिन कोरोना महामारी के बाद से परिवार आर्थिक तंगी में आ गया। इसके बाद भी परिवार बैंक को 95 लाख रुयए दे चुका था। लेकिन ब्याज इतना ज्यादा था कि पूरी रकम नहीं चुका सका। तो बैंक ने बकाया रकम वसूलने के लिए उनके घर को नीलाम करने लगा। इसी वजह से दुखी होकर उन्होंने मौत को गले लगाने का फैसला कर लिया।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला संभल का शिव मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द
कौन हैं Narendra Bhondekar ? महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले क्यों दिया इस्तीफा? । Shiv Sena
Syria Civil war: सीरिया से वापस लौटे Indians, सुनाई तबाही की खौफनाफ कहानी | Israel Syria
महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार की तैयारी पूरी, जानें कौन होगा शामिल और कौन बाहर? । Maharashtra Cabinet
कट गया कनेक्शन... असद के जाते ही सीरिया में सिमटने लगा हिजबुल्लाह!