22 जवनरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। इस दिन के लिए पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने ड्राई डे घोषित किया। अब असम सरकार ने भी 22 जनवरी को ड्राई डे का ऐलान कर दिया है।
Assam Dry Day. अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इनके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। देश-दुनिया के 7000 हजार गणमान्य लोगों को भी राम मंदिर कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र भेजा गया है। इस ऐतिहासिक दिन के लिए छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने पहले ही ड्राई डे का ऐलान किया था। अब असम सरकार ने भी 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित कर दिया है।
असम के पर्यटन मंत्री ने किया ऐलान
असम सरकार में पर्यटन मंत्री जयंत मल्ला बरूआ ने बताया कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग की गई। इस दौरान यह फैसला लिया गया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन राज्य में ड्राई डे रहेगा। असम में कैबिनेट मीटिंग के दौरान यह भी फैसला किया गया कि राज्य के तीन डेवलपमेंट काउंसिल मिसिंग, राभा हसोंग और तिवा कम्यूनिटी को फाइनांसियल और एडमिनिस्ट्रेटिव पावर दिए जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 6000 से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। देश के बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं।
छत्तीसगढ़ में भी ड्राई डे घोषित
इससे पहले छत्तीसगढ़ राज्य के सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि भगवान श्रीराम का ननिहाल हमारे राज्य में है। हमारे लिए 22 जनवरी खुशी का दिन होगा क्योंकि इस दिन भगवान राम अपने घर में प्रवेश करेंगे। राज्य में भी उत्सव मनाया जाएगा और दिवाली जैसा सेलिब्रेशन होगा। सभी घरों में दिए जलाए जाएंगे। इसी वजह से राज्य सरकार ने फैसला किया है कि 22 जनवरी को ड्राई डे रहेगा। मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।
यह भी पढ़ें
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा: छत्तीसगढ़ सरकार ने इस दिन घोषित किया ड्राई-डे, जानें अयोध्या की तैयारियां