Viral Video: शिकायत नहीं सुने जाने से नाराज शख्स ने हैदराबाद नगर निगम दफ्तर में अफसर की टेबल पर छोड़ दिया सांप

Published : Jul 27, 2023, 07:21 AM ISTUpdated : Jul 27, 2023, 09:42 AM IST
a person leaving a snake in GHMC

सार

यह वीडियो हैदराबाद के नगर निगम कार्यालय है, जहां शिकायत नहीं सुने जाने पर एक व्यक्ति अफसर की टेबल पर सांप छोड़कर चला गया। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल है। 

हैदराबाद. यह तस्वीर हैदराबाद के नगर निगम कार्यालय है, जहां शिकायत नहीं सुने जाने पर एक व्यक्ति अफसर की टेबल पर सांप छोड़कर चला गया। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल है। वैसे इन दिनों हैदराबाद में तेज बारिश का दौर चल रहा है, इसलिए कीड़े-मकोड़ों का वैसे ही खतरा बना रहता है। ऐसे में लोगों ने समझा कि शायद बारिश की वजह से कोई सांप निकल आया होगा।

 

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में जनसुनवाई, सांप निकला

एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत को लेकर अधिकारियों की उदासीनता से नाराजगी जताते हुए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) वार्ड कार्यालय में कथित तौर पर एक सांप छोड़ दिया। कहा जाता है कि जिस आफिसर की टेबल पर कथित तौर पर जो सांप छोड़ा गया था, वो उस शख्स ने खुद ही पकड़ा था। यह सांप उसके घर में ही निकला था। बाद में वह उसे मंगलवार को अलवाल में जीएचएमसी वार्ड कार्यालय में ले गया था। कहा जा रहा है कि यह सांप शख्स के घर पर निकला था। जब नगर निगम के कर्मचारी उसे पकड़ने नहीं गए, तो वो खुद ही उसे पकड़कर गुस्से में दफ्तर ले आया। यह वीडियो भाजपा के युवा नेता विक्रम गौड़ ने ट्विटर पर शेयर किया है।

बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में सांप एक मेज पर दिखाई दे रहा है और एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि एक शिकायत दी गई थी। हालांकि मामला स्पष्ट नहीं है कि शिकायत क्या थी? सांप देखकर कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। लोग बाहर निकल गए। हालांकि सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। बाद में सांप को पकड़वा गया।

पिछले कुछ दिनों से हैदराबाद में हो रही बारिश के कारण शहर के कुछ निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। इससे कीड़े-मकोड़े भी निकल रहे हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ने कहा है कि आजकल के दौरान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश संभव है।

यह भी पढ़ें

क्या है Conjunctivitis बीमारी, क्या हैं इसके लक्षण, क्यूं दिल्ली एम्स में बढ़ गए इसके मरीज?

अहमदाबाद में अपनी जगुआर से 9 लोगों को कुचलने वाला 'विलेन' निकला, चौंकाने वाला खुलासा

 

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग