मोदी कैबिनेट में फैसला: हिमाचल-उत्तराखंड की औद्योगिक विकास योजना के लिए अतिरिक्त कोष की मंजूरी, दिए 1164, 53 करोड़ रुपए

, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के औद्योगिक विकास योजना-2017 के वास्ते 1,164.53 करोड़ रुपए के अतिरिक्त आवंटन को मंजूरी दी गई।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 6, 2023 11:36 AM IST

नई दिल्ली. दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के औद्योगिक विकास योजना-2017 के वास्ते 1,164.53 करोड़ रुपए के अतिरिक्त आवंटन को मंजूरी दी गई। वर्ष 2028-29 तक योजना के तहत प्रतिबद्ध देनदारियों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त कोष की जरूरत है।

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुए अहम फैसले

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में फैसला किया गया। बैठक के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते इस योजना की पूर्ण जानकारी देते हुए कहा इस कुल वित्तीय परिव्यय 131.90 करोड़ रुपए है।

 

 

 

Share this article
click me!