गुजरात के अहमदाबाद से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक व्यक्ति को दोस्त की बीवी का पीछा करने की सजा जान देकर चुकानी पड़ी। पुलिस ने खोजबीन में नहर से शरीर की हड्डियां बरामद कर ली हैं।
अहमदाबाद (ahmedabad news). गुजरात के अहमदाबाद में एक युवक के ब्रूटल मर्डर ने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए। युवक को दोस्त की पत्नी का पीछा करने और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का दबाव बनाने के एवज में मौत की सजा मिली है। मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम ने युवक के शरीर की हड्डिया एक नहर से बरामद कर ली है। हालांकि उसके सिर तलाश की जा रही है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, मेहराज पठान नाम का व्यक्ति पिछले एक साल से अपने दोस्त की पत्नी पर गलत नजर रखता था। वह उसका पीछा कर उससे अकेले मिलने और संबंध बनाने का दबाव बनाता था। हालांकि, महिला ने उसकी सभी बातों को इंकार करते हुए उससे दूरी बनाकर रखती थी। बावजूद इसके मेहराज महिला का पीछा नहीं छोड़ता था। जब इसका पता महिला के पति को चला तो उसने भी मेहराज को समझाने का प्रयास किया। दोनों के बीच कहासुनी भी हुई। इसके बाद भी पठान ने महिला का पीछा करना नहीं छोड़ा।
पति-पत्नी ने मिलकर बनाया खात्मे का प्लान
मेहराज की हरकतों से परेशान होकर पति-पत्नी ने उसके खात्मे का प्लान बनाया। 21 जनवरी को एक बार फिर युवक ने महिला का पीछा किया। संबंध बनाने का एक बार फिर दबाव बनाया, महिला ने हां कहते हुए उसे घर ले गई। जैसे ही मेहराज घर पहुंचा, महिला ने शर्म आने की बात कही। मेहराज पूरा प्लान समझ नहीं पा रहा था और महिला के कहने पर एक कपड़ा रखकर खुद की आंखों को ढंक लिया। जैसे ही युवक की आंख में पट्टी बंधी महिला और उसके पति इमरान ने धारदार हथियार से उसको मौत की नींद सुला दिया।
सिर कूड़े दान में तो बॉडी फेंकी नहर में
इमरान ने युवक के शरीर पर तलवार से इतने वार किए की उसकी मौके पर ही मौत हो गई।आरोपी ने युवक के शरीर के टुकड़े कर सिर को पास के कूड़ेदान में फेंक दिया, जबकि बॉडी के टुकड़ों को एक बोरे में भरकर नहर में ले जाकर फेंक दिए। सिटी क्राइम ब्रांच को जांच के बाद शरीर के अन्य अंगों की हड्डियां बरामद हो गईं।
बेटे की गुमशुदगी की शिकायत के बाद खुला मौत का राज
जब रात में मेहराज घर नहीं पहुंचा तो उसकी मां शकीना ने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराई। जांच करने पर सामने आया कि मृतक को आखिरी बार इमरान के साथ देखा गया था। जब पुलिस ने दंपत्ति को अरेस्ट करके पूछताछ की तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ।