
Apple CEO Meets IT Minister. एप्पल कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर टिम कूक (Apple CEO Tim Cook) ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर (IT Minister Rajeev Chandrasekhar) से भी मुलाकात की है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के कुछ स्थानों का भी भ्रमण किया है। इसके अलावा एप्पल सीईओ ने क्रॉफ्ट म्यूजियम और लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट का भी दौरा किया है।
आईटी मिनिस्टर ने किया ट्वीट
भारत के केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एप्पल सीईओ टिम कूक के साथ हुई मुलाकात के बाद ट्वीट किया है कि एप्पल सीईओ और उनकी टीम भारत की डिजिटल जर्नी में साथ दे रही है। कहा कि हम एप्पल के साथ रणनीतिक और दीर्घकालिक साझेदारी पर काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमने मैन्युफैक्चरिंग, निर्यात, युवाओं के कौशल विकास, एप एन इनोवेशन इकोनॉमी जैसे टॉपिक्स पर भी विस्तार से चर्चा की है। साथ ही रोजगार सृजन पर भी व्यापक तौर पर चर्चा हुई है।
भारत की यात्रा का दूसरा चरण
एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक भारत यात्रा के दूसरे चरण में दिल्ली पहुंचे हैं। जहां उन्होंने कंपनी के दूसरे आधिकारिक स्टोर के उद्घाटन से पहले बुधवार को शिल्प संग्रहालय और प्रसिद्ध लोधी कला संग्रहालय का दौरा किया। साथ ही देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आईटी मिनिस्टर से भी मुलाकात की है। जानकारी के लिए बता दें कि 17 अप्रैल को अपनी भारत यात्रा शुरू करने वाले कुक ने गोपीचंद और साइना नेहवाल सहित महान बैडमिंटन खिलाड़ियों से मुलाकात की है। उन्होंने आकांक्षा फाउंडेशन स्कूल का दौरा किया, जो कम आय वाले समुदायों के बच्चों को पढ़ाता है। एप्पल सीईओ बनने के बाद पिछले सात वर्षों में यह उनकी भारत की पहली यात्रा है। उन्होंने आखिरी यात्रा 2016 में की थी।
यह भी पढ़ें