बाबा तरसेम सिंह मर्डर केस का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर, साथी फरार, उत्तराखंड STF का एक्शन

उत्तराखंड में बाबा तरसेम सिंह मर्डर केस के मुख्य आरोपी को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। जबकि उसका साथी फरार हो गया है। उत्तराखंड एसटीएफ आरोपी के दूसरे साथी की तलाश में है। 

हरिद्वार। उत्तराखंड में बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी को एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया है। एसटीएफ से मुठभेड़ में आरोपी के साथ फायरिंग के दौरान मुख्य आरोपी को गोली लगने के बाद दूसरा साथी मौके से भाग निकलने में सफल हो गया है। एसटीएफ की एक टीम को उसकी तलाश में लगा दिया गया है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

एक लाख रुपये का इनामी था बाबा तरसेम का हत्यारा 
उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह उर्फ ​​बिट्टू को एनकाउंटर में मार  दिया गया है। आरोपी अमरजीत पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अमरजीत सिंह पर 16 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। मामले में डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि बिट्टू का साथी फरार हो गया है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  

Latest Videos

पढ़ें  Video: उत्तराखंड के नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख की दिनदहाड़े हत्या, हमलावरों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट

28 मार्च को हुई थी बाबा तरसेम सिंह की हत्या
नानकमत्ता गुरुद्वारे के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की 28 मार्च को उधम सिंह नगर के नानकमत्ता गुरुद्वारे हत्या कर दी गई थी।बाइक सवार दो हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी थी और फरार हो गए थे। रविवार को उधम सिंह नगर के एसएसपी ने दोनों शूटरों  की पहचान कराने के बाद अमरजीत सिंह और सरबजीत सिंह पर इनाम की राशि 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी थी।

इस मामले में तीन और आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। डीजीपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा रखी है। वहीं बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के बाद से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार इस मामले में रिपोर्ट ले रहे हैं। सीएम ने आरोपियों को जल्द पकड़ने के सख्त निर्देश दिए हैं।  

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी