
दिल्ली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की एक तस्वीर को लेकर फिर विवाद गर्मा गया है। इस बार स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पोते ने आपत्ति दर्ज कराई है। क्योंकि अरविंद केजरीवाल की तस्वीर को महापुरुषाों की तस्वीर के बीच में लगाया गया है।
आपको बतादें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार होकर तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनसे लगातार ईडी भी पूछताछ कर रही है। इसी बीच उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल द्वारा एक प्रेस कांफ्रेस की गई जो विवाद का कारण बन गई। क्योंकि इस प्रेस कांफ्रेस के दौरान सुनीता केजरीवाल के पीछे महापुरुषों के साथ तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगाई गई है।
ये है पूरा मामला
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेस की, उस दौरान पीछे की दीवार पर बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की फोटो के बीच में अरविंद केजरीवाल की सलाखों के पीछे वाली तस्वीर लगी थी। जिससे साफ नजर आ रहा था कि अरविंद केजरीवाल की तुलना इन महान नेताओं से की गई है। इस पर भगत सिंह के पोते ने आपत्ति दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें: मजदूरी कर बनाई दाल बाटी, ये है आईपीएल की टॉप टीम राजस्थान रॉयल्स
ये बोले भगत सिंह के पौते
भगत सिंह के पोते यदविंदर संधू ने अरविंद केजरीवाल की तस्वीर को बीच में लगाकर महापुरुषों से तुलना करने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे गलत बताया है। उन्होंने साफ कहा कि आम आदमी पार्टी को इस प्रकार की गतिविधि से दूर रहना चाहिए। उनहोंने कहा कि भगत सिंह ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है। जबकि अरविंद केजरीवाल एक कथित भ्रष्टाचार के मामले में जेल का सामना कर रहे हैं। इस कारण इन महान लोगों की तस्वीरों के साथ अरविंद केजरीवाल की तस्वीर को लगाना पूर्ण रूप से गलत है। इस बात का मुझे बहुत बुरा लगा है।
यह भी पढ़ें: एक दो रुपए की चिल्लर लेकर नामांकन फार्म भरने पहुंचा उम्मीदवार, गिनते गिनते थक गए कर्मचारी
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.