चुनाव आयोग ने भेजा आतिशी को नोटिस, अरविंद केजरीवाल का दिल्ली में लगाया आपत्तिजनक पोस्टर

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का दिल्ली में आपत्तिजनक पोस्टर लगाने पर मंत्री आतिशी ने चुनाव आयोग पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

दिल्ली. दिल्ली में सीएम केजरीवाल के आपत्तिजनक पोस्टर और होर्डिंग्स लगाने पर आम आदमी पार्टी में काफी आक्रोश है। इस मामले में मंत्री आतिशी ने चुनाव आयोग पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। आतिशी ने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ लगाए गए सभी पोस्टर और होर्डिंग्स को हटाया जाए। इसी के साथ ऐसे पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है। उन्होंने दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की है।

चुनाव आयोग ने भेजा आतिशी को नोटिस

Latest Videos

चुनाव आयोग ने मंत्री आतिशी मार्लेना को एक नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। जिसमें आतिशी से पूछा गया है कि उन्होंने किस आधार पर कहा कि उनसे भाजपा में शामिल होने के लिए संपर्क किया गया था। चुनाव अयोग ने कहा कि उन्होंने इस तरह का दावा किस आधार पर किया है। ये जवाब सबूत के साथ पेश करें।

 

अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई

आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने कहा कि आपत्तिजनक पोस्टर और होर्डिंग्स को लेकर करीब 6 दिन पहले भी शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुआ। उनका साफ कहना था कि जब पोस्टर होर्डिंग्स पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अन्य मामलों पर क्या कार्रवाई होगी।

चुनाव आयुक्त कार्यालय में करेंगे शिकायत

आतिशी ने कहा कि हमने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आपत्तिजनक पोस्टर को हटवाने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की है। अगर यहां से कोई कार्रवाई नहीं होती है। तो हम इस मामले में शिकायत दर्ज कराने चुनाव आयुक्त कार्यालय पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें: एक दो रुपए की चिल्लर लेकर नामांकन फार्म भरने पहुंचा उम्मीदवार, गिनते गिनते थक गए कर्मचारी

ईडी कर रही पूछताछ

आपको बतादें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को हालही शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था। उनसे ईडी द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है। बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को चुनाव के आधार पर छोड़ने का दावा नहीं किया जा सकता है। क्योंकि सभी पर एक जैसा कानून लगाू होता है। आपको बतादें कि ​दिल्ली की विशेष अदालत ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 15 अप्रैल तक बढ़ा दी थी। आपको बतादें कि फिलहाल अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में हैं। वे अपना समय ध्यान, योग और किताबें पढ़ने में बीता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मजदूरी कर बनाई दाल बाटी, ये है आईपीएल की टॉप टीम राजस्थान रॉयल्स

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'