
केलांग. हिमाचल प्रदेश के आदिवासी लाहौल और स्पीति जिले की केलांग पंचायत ने त्योहारों और शादियों में बीयर परोसे जाने पर बैन लगा दिया है। पंचायत ने बीयर पर बैन लगाने का प्रस्ताव पारित किया है, ताकि ऐसे आयोजनों में फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाया जा सके।
पंचायत प्रमुख सोनम जांगपो ने कहा कि 9 अप्रैल को हुई ग्राम सभा की बैठक में शादियों और अन्य त्योहारों पर बीयर परोसने पर रोक लगाने का सर्वसम्मति से फैसला लिया गया, ताकि ऐसे कार्यक्रमों में फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाया जा सके।
जांगपो ने कहा कि इसमें शादियों और अन्य समारोहों में "आउट साउड कल्चर" को लेकर नाराजगी जताई गई। जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध ने कहा कि उम्मीद है कि इस संबंध में जल्द ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा, क्योंकि युवा भी संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के बारे में चिंतित हैं।
बैठक में केलांग बाजार में वन वे चलने वाले वाले व्हीकल्स, स्वच्छता बनाए रखने, पंचायत के सौंदर्यीकरण और पर्यटकों को अन्य गंतव्यों की ओर प्रोत्साहित करने पर भी चर्चा की गई। रोहतांग दर्रे के तहत अटल सुरंग के निर्माण के बाद केलांग में पर्यटकों की आमद कई गुना बढ़ गई है।
बता दें कि इससे पहले किन्नौर जिले की हंगरंग घाटी की सुमरा पंचायत ने शादियों में आदिवासी रीति-रिवाजों पर टिके रहने और बॉलीवुड जैसी शादियों को धूमधाम से रोकने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया था।
फरवरी, 2022 में हिमालय के सबसे खतरनाक जगह रोहतांग दर्रा(Rohtang Pass) पर बनी अटल टनल को आधिकारिक तौर पर 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' ने '10,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग' के रूप में मान्यता मिली थी।
राष्ट्र का गौरव अटल टनल 3 अक्टूबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्र को समर्पित की गई थी। रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण 9.02 किलोमीटर लंबी अटल टनल 'रोहतांग दर्रे' से गुजरती है, इसका निर्माण मनाली-लेह राजमार्ग पर अत्यंत कठिन इलाके में ठंड के तापमान की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में किया गया था। इस सुरंग के निर्माण से पहले तक, यह राजमार्ग लाहौल और स्पीति को मुख्य भूमि से अलग करते हुए सर्दियों के मौसम में छह महीने तक बंद रहा करता था।
यह भी पढ़ें
इस राज्य में BJP ज्वाइन करने पर महिलाओं को भी मुर्गा बना दिया जाता है, देखें वीडियो
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.