Bengal Pachayat Election 2023 में 11 लोगों की हत्या, यहां तो बैलट बॉक्स ही लेकर भागा उपद्रवी-6 PHOTOS

Bengal Pachayat Election 2023. बंगाल के पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान भी हिंसा नहीं रूकी और अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। कई इलाकों में जबरदस्त हिंसा की सूचना है। कूच बिहार में तो उपद्रवी बैलट बॉक्स ही लेकर भाग गया। देखें यह तस्वीरें...

Manoj Kumar | Published : Jul 8, 2023 11:08 AM IST
16

बंगाल पंचायत चुनाव में क्या-क्या हुआ

पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों में अभी तक 11 लोगों की हत्या हो चुकी है। कूच बिहार में एक युवक बैलट बॉक्स तक लेकर भाग गया। 24 साउथ परगना में तृणमूल कांग्रेस ने लोगों को डराकर वोट डलवाए। कई जगहों पर बम फेंके गए पिस्टल भी लहराई गई है।

26

बंगाल पंचायत चुनाव में पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की हत्या

बंगाल के पंचायत चुनावों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की हत्या की बात सामने आई है। अब तक पंचायत चुनाव की हिंसा में 28 लोग मारे जा चुके हैं। मरने वालों में टीएमसी के 6 कार्यकर्ता, कांग्रेस और सीपीआईएक के एक-एक कार्यकर्ता की मौत हुई। वहीं बीजेपी के भी 1 कार्यकर्ता ने हिंसा में जान गंवाई है।

36

हुगली में निर्दलीय उम्मीदवार एजेंट को मारी गोली

हुगली के आरामबाग में निर्दलीय उम्मीदवार जहांआरा बेगम के एजेंट को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने गोली मार दी। गवर्नर सीवी आनंद बोस ने कहा कि मैं सुबह से फील्ड में निकला हूं। लोग बता रहे हैं कि कैसे गुंडे उन्हें वोट नहीं डालने दे रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि चुनाव बैलेट से होने चाहिए बुलेट से नहीं।

46

मतपेटियां लूटीं और पोलिंग अधिकार से मारपीट

उत्तरी दिनाजपुर के गोलपोखर में उपद्रवियों ने पोलिंग अधिकारी के साथ मारपीट की है और मतदान केंद्र में घुसकर जबरन वोटिंग की है। नदिया जिले के महेश नगर गांव में मतदान पेटियां लूटने आए करीब 30 बदमाशों को गांव वालों ने घेरकर जमकर पीटा। जानकारी के अनुसार बदमाशों को पेड़ से बांधकर पीटा गया है। बदमाश अपनी बाइकें छोड़कर भागे तो गांववालों ने उसे आग के हवाले कर दिया।

56

राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता को मारी गोली

बंगाल पंचायत चुनावों में पूर्वी बर्दमान में सीपीआईएम के 32 वर्षीय कार्यकर्ता रजिबुल हक को गोली मार दी गई थी। शनिवार को सुबह उसने दम तोड़ दिया। कूच बिहार के फलिमारी में शनिवार को एक भाजपा एजेंट माधव विश्वास को गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुर्सिदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता यास्मीन का मर्डर कर दिया गया।

66

टीएमसी ने उतारे हैं सबसे ज्यादा उम्मीदवार

बंगाल के पंचायत चुनाव में सबसे ज्यादा उम्मीदवार 61,591 टीएमसी ने उतारे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 38, 475 उम्मीदवार उतारे हैं। वामपंथी दलों ने 35 हजार से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं जबकि कांग्रेस इस मामले में काफी पीछे है। कांग्रेस ने निर्दलीयों से भी कम प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं।

यह भी पढ़ें

UP में लग्जरी गाड़ी छोड़कर PM मोदी संकरी गलियों में घुसकर किससे मिलने गए थे? दिलचस्प PHOTOS

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos