Published : Jul 08, 2023, 08:04 AM ISTUpdated : Jul 08, 2023, 08:10 AM IST
तमिलनाडु कैडर के IPS अधिकारी सी विजय कुमार के सुसाइड केस ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। DIG जैसे अहम पद पर बैठे IPS विजय कुमार ने 7 जुलाई को मॉर्निंग वॉक से लौटकर खुद को सर्विस पिस्टल से गोली मार ली थी।
कोयंबटूर. तमिलनाडु कैडर के IPS अधिकारी सी विजय कुमार के सुसाइड केस ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। उप-महानिरीक्षक (Deputy Inspector General) जैसे अहम पद पर बैठे IPS विजय कुमार ने 7 जुलाई को मॉर्निंग वॉक से लौटकर खुद को सर्विस पिस्टल से गोली मार ली थी। तमिलनाडु में किसी सीनियर पुलिस अधिकारी की कथित तौर पर आत्महत्या का यह दूसरा केस है। इससे पहले तिरुचेंगोडे की तत्कालीन डीएसपी विष्णुप्रिया ने 2015 में नामक्कल जिले में अपने घर पर कथित तौर पर सुसाइड कर लिया था।
28
विजयकुमार चार-पांच दिन से बेचैन थे। अक्सर वे रात को 11.30 बजे तक सो जाया करते थे, मगर घटना से पहले चार-पांच रात वे सोये नहीं थे। इस दौरान वे कार्यालय में काम करते दिखे थे सी विजय कुमार तमिलनाडु पुलिस में सबसे काबिल पुलिस अफसरों में गिने जाते थे।
38
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने विजयकुमार के निधन पर शोक जताया है। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने सवाल किया कि सरकार ने राज्य में 10000 वैकेंसी का भरने क्या कदम उठाए? विपक्ष ने मामले की जांच CBI से कराने का भी आग्रह किया है।
48
ADGP (एलएंडओ) ए अरुण के मुताबिक 40 वर्षीय विजयकुमार अनियंत्रित जुनूनी विकार और अवसाद(obsessive compulsive disorder and depression) से पीड़ित थे। पिछले कुछ समय से उनका इलाज चल रहा था। हालांकि एडीजीपी ने इससे इनकार किया कि उनका आफिस वर्क लोड था।
58
DIG विजयकुमार ने शुक्रवार (7 जुलाई) को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को शूट कर लिया था। वह मार्निंग वॉक से घर लौटे थे और फिर गनमैन से अपनी रिवॉल्वर मांगकर खुद को गोली मार ली थी।
68
तमिलनाडु के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार आईपीएस विजय कुमार कम बोलते थे। साथी अफसर उन्हें 'सुनने वाला साहब' कहते थे। यह सुनकर वे मुस्करा दिया करते थे।
78
जनवरी 2023 में विजय कुमार को DIG के रूप में प्रमोशन मिला था। उन्हें कोयंबटूर रेंज में तैनात किया गया था।
विजयकुमार 2009 बैच के IPS थे। उन्होंने नागापट्टिनम, कुडलूर, तिरुवरुर और कांचीपुरम में SP के रूप में कार्य किया था। उनकी आखिरी पोस्टिंग चेन्नई में थी। वहां वे अन्ना नगर के डिप्टी कमिश्नर रहे थे।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.