बेंगलुरु. ये तस्वीरें अफसरों के 'कमिशनखोरी' का चौंकाने वाला खुलासा करती हैं। लोकायुक्त ने 28 जून को पूरे कर्नाटक में 11 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की थी। लोकायुक्त की एंटी करप्शन विंग ने कथित आय से अधिक संपत्ति के मामले में हसीलदार अजित राय और कृषि विभाग की ज्वाइंटर डायरेक्टर चेताना पाटिला के यहां छापा मारा था। तहसीलदार के यहां जितनी प्रॉपर्टी और धन-दौलत मिली, उसने लोकायुक्त टीम की आंखें फाड़कर रख दीं।