कर्नाटक में लेडी अफसर के घर पड़ी जब लोकायुक्त की रेड, दिखा कुछ ऐसा कि शॉक्ड रह गई टीम, तहसीलदार भी गजब निकला
लोकायुक्त ने बुधवार (28 जून) को पूरे कर्नाटक में 10 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। लोकायुक्त की एंटी करप्शन विंग ने कथित आय से अधिक संपत्ति के मामले में हसीलदार अजित राय और कृषि विभाग की ज्वाइंटर डायरेक्टर चेताना पाटिला के यहां छापा मारा।
बेंगलुरु. लोकायुक्त अधिकारियों की एक टीम ने बुधवार (28 जून) को पूरे कर्नाटक में 10 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। लोकायुक्त की एंटी करप्शन विंग ने कथित आय से अधिक संपत्ति के मामले में केआर पुरम के तहसीलदार अजित राय और कृषि विभाग की ज्वाइंटर डायरेक्टर चेताना पाटिला के आवासों, कार्यालयों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। छापे में तहसलीदार के घर से 10 लाख रुपए कैश मिले, जबकि पाटिया के यहां से दुर्लभ स्टार कछुए( star tortoises) मिले। इस कछुए को पालना वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्टशन एक्ट के तहत बैन है।
लोकायुक्त की टीम ने कोडागु, कुशलानगर, केआरपुरम बेंगलुरु, विजयनगर, चिक्कबल्लापुर, तुमकुरु, चिकमगलूर, यादगिरी, बेलगावी, रामानगर और कोलार में छापेमारी की थी। तहसीलदार अजित राय के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी होने खबर है।
आयकर विभाग के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर मीडिया से कहा कि तहसीलदार के आय के स्रोत की जांच की जा रही है और उसे मिलने वाले वेतन से भी मिलान किया जा रहा है। हम उसके सभी बैंक खातों के स्टेटमेंट की भी जांच कर रहे हैं।
कुछ समय पहले ही अजित राय का केआर पुरम के तहसीलदार पद से ट्रांसफर कर दिया गया था। उन पर स्टॉर्म वॉटर ड्रेन्स (SWD) के अतिक्रमण को लेकर कथित तौर पर बिल्डरों, रीयलटर्स और कुछ कंपनियों के साथ सांठगांठ के आरोप में सस्पेंड किया गया है। ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका ने पिछले साल बाढ़ के बाद एसडब्ल्यूडी पर अतिक्रमण हटाने के लिए कदम उठाए थे। अजीत के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो में भी मामले दर्ज हैं।