कोयंबटूर. तमिलनाडु के कोयंबटूर की पहली महिला बस ड्राइवर शर्मिला को अभिनेता और पॉलिटिशियन कमल हासन ने गिफ्ट में कार दी है। शर्मिला कथित तौर पर अपने सहकर्मी कंडक्टर द्वारा टिकट को लेकर DMK सांसद कनिमोझी करुणानिधि के किए गए अपमान से दु:खी थीं। इसके चलते उन्होंने पिछले हफ्ते अपनी 'ड्रीम जॉब' छोड़ दी थी। मक्कल निधि मय्यम (MNMM) प्रमुख कमल हासन ने एक बयान में कहा, कोयंबटूर की पहली महिला बस ड्राइवर शर्मिला को "कमल पनबट्टू मय्यम" (कमल सांस्कृतिक केंद्र) की ओर से ड्राइवर-एंटरप्रेन्योर बनने में सक्षम बनाने के लिए कार गिफ्ट की गई है।