कोयंबटूर की पहली लेडी बस ड्राइवर शर्मिला ने गुस्से में छोड़ा अपना ड्रीम जॉब, कमल हासन ने गिफ्ट कर दी कार, पढ़िए क्या थी कंट्रोवर्सी?

Published : Jun 27, 2023, 02:44 PM ISTUpdated : Jun 27, 2023, 02:52 PM IST

तमिलनाडु के कोयंबटूर की पहली महिला बस ड्राइवर शर्मिला को अभिनेता और पॉलिटिशियन कमल हासन ने गिफ्ट में कार दी है। शर्मिला ने पिछले हफ्ते एक विवाद के बाद अपना 'ड्रीम जॉब' छोड़ दिया था।

PREV
16

कोयंबटूर. तमिलनाडु के कोयंबटूर की पहली महिला बस ड्राइवर शर्मिला को अभिनेता और पॉलिटिशियन कमल हासन ने गिफ्ट में कार दी है। शर्मिला कथित तौर पर अपने सहकर्मी कंडक्टर द्वारा टिकट को लेकर DMK सांसद कनिमोझी करुणानिधि के किए गए अपमान से दु:खी थीं। इसके चलते उन्होंने पिछले हफ्ते अपनी 'ड्रीम जॉब' छोड़ दी थी। मक्कल निधि मय्यम (MNMM) प्रमुख कमल हासन ने एक बयान में कहा, कोयंबटूर की पहली महिला बस ड्राइवर शर्मिला को "कमल पनबट्टू मय्यम" (कमल सांस्कृतिक केंद्र) की ओर से ड्राइवर-एंटरप्रेन्योर बनने में सक्षम बनाने के लिए कार गिफ्ट की गई है।

26

कमल हासन ने कहा, "मैं शर्मिला को लेकर हाल ही में हुई बहस से व्यथित था, जो अपनी उम्र की महिलाओं के लिए एक बहुत अच्छा उदाहरण थीं।

36

कमल हासन ने कहा-"शर्मिला को केवल ड्राइवर बनकर नहीं रहना चाहिए। मेरा मानना है कि कई शर्मिलाएं बनाई जाएं।" उन्होंने कहा कि अब वह रेंटल सर्विस के लिए कार का इस्तेमाल करेगी और एंटरप्रेन्योर बनेगी।

46

शर्मिला पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने प्रमुख हस्तियों को बस में यात्रा करने के लिए आमंत्रित करके पब्लिसिटी पाने की कोशिश की है।

56

हालांकि शर्मिला ने पत्रकारों से कहा था कि कनिमोझी मैडम ने वादे के मुताबिक बस में सफर किया था। लेकिन कंडक्टर ने सांसद से टिकट खरीदने को कहा और इस वजह से उसकी कंडक्टर से बहस हो गई।

यह भी पढ़ें-Exclusive: सामने आईं गहना वशिष्ठ के बॉयफ्रेंड की तस्वीरें, राज कुंद्रा 'पोर्न वीडियो कांड' में जेल से निकालने में की थी मदद

66

शर्मिला ने कहा कि सांसद की इस यात्रा के बारे में मैनेजमेंट का बताया गया था। लेकिन मैनेजमेंट ने जानकारी होने से इनकार किया था।

यह भी पढ़ें-Mumbai Shocking Video: 7 बच्चों को स्कूटर पर लेकर जा रहा था ये शख्स, पुलिस ने लगाया गैर इरादतन हत्या का केस

Recommended Stories