पिता से थाने का चार्ज लेते हुए SI बिटिया के छलक पड़े आंसू, ट्रेनिंग के बाद पहली ही पोस्टिंग ने भावुक कर दिया

Published : Jun 22, 2023, 02:43 PM ISTUpdated : Jun 22, 2023, 02:45 PM IST

पुलिस अधिकारी पिता-बेटी की ये इमोशनल तस्वीर कर्नाटक के मांड्या की है। मांड्या सेंट्रल पुलिस सब इंस्पेक्टर (PSI) बीएस वेंकटेश और उन्हीं के समकक्ष बेटी बीवी वर्षा ऐसे दुर्लभ पिता-पुत्री की ये तस्वीर मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल है। 

PREV
15

मांडया. पुलिस अधिकारी पिता-बेटी की ये इमोशनल तस्वीर कर्नाटक के मांड्या की है। ऐसे अवसर कभी-कभार ही आते हैं, जब कोई बेटी अपने पिता से आफिस की जिम्मेदारी अपने कंधे पर लेती है। मांड्या सेंट्रल पुलिस सब इंस्पेक्टर (PSI) बीएस वेंकटेश और उन्हीं के समकक्ष बेटी बीवी वर्षा ऐसे दुर्लभ पिता-पुत्री की ये तस्वीर मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल है। पिता का ट्रांसफर होने पर उनकी जगह बेटी को भेजा गया है।

25

पीएसआई वेंकटेश ने मंगलवार(20 जून) को अपनी बेटी पीएसआई वर्षा को कार्यभार सौंप दिया। वेंकटेश को मांड्या एसपी कार्यालय में ट्रांसफर किया गया है। 2020-2021 बैच की अधिकारी बीवी वर्षा को ट्रेनिंग पूरी करने के बाद यह पहली पोस्टिंग मिली है।

35

मीडिया से बात करते हुए वेंकटेश ने भावुक होकर कहा कि वह अपनी बेटी को कार्यभार सौंपकर बहुत खुश हैं। पिता ने कहा कि वर्षा ने अपने पहले ही प्रयास में पीएसआई के रूप में चयन पाने के लिए बहुत मेहनत की।

45

तुमकुरु के हुलियुरदुर्गा के मूल निवासी वेंकटेश करीब 16 वर्षों तक भारतीय सेना में सेवा करने के बाद 2010 में पूर्व सैनिक कोटे के तहत कर्नाटक पुलिस विभाग में शामिल हुए थे।

Exclusive: फैजान अंसारी से निकाह पढ़ने वालीं एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का खुलासा-मैं पंडित थी और रहूंगी, इस्लाम क्यों कबूलूंगी?

55

इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट वर्षा भी इस मौके पर इमोशनल हो उठीं। उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें अपने पिता से कार्यभार मिला। पुलिस विभाग में शामिल होने के लिए अपने पिता से प्रेरणा ली।

यह भी पढ़ें-सूरत एक्सप्रेस में Rape में नाकाम 5 बदमाशों ने महिला को चलती ट्रेन से फेंका, पढ़िए दिल दहलाने वाले क्राइम की 10 बड़ी बातें

Recommended Stories