मांडया. पुलिस अधिकारी पिता-बेटी की ये इमोशनल तस्वीर कर्नाटक के मांड्या की है। ऐसे अवसर कभी-कभार ही आते हैं, जब कोई बेटी अपने पिता से आफिस की जिम्मेदारी अपने कंधे पर लेती है। मांड्या सेंट्रल पुलिस सब इंस्पेक्टर (PSI) बीएस वेंकटेश और उन्हीं के समकक्ष बेटी बीवी वर्षा ऐसे दुर्लभ पिता-पुत्री की ये तस्वीर मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल है। पिता का ट्रांसफर होने पर उनकी जगह बेटी को भेजा गया है।