नई दिल्ली.नई दिल्ली रेलवे स्टेशन(NDLS) के बाहर लगे बिजली के खंभे में आ रहे करंट से चिपककर हुई 35 वर्षीय टीचर साक्षी आहूजा की मौत ने रेलवे और बिजली विभाग दोनों पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। रेलवे ने लापरवाहों की पहचान के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, दिल्ली पुलिस भी अलग से जांच कर रही है। दु:ख में डूबे साक्षी के पति अंकित आहूजा ने मीडिया से कहा कि वे सिर्फ इतना जानना चाहते हैं कि उनकी पत्नी को किसने मारा? मौत की वजह सिर्फ खंभे से लटका तार नहीं था, उसकी मौत का जिम्मेदार कौन-सा विभाग है? वहीं, साक्षी के दोनों मासूम बच्चे मां के लौटने का इंतजार कर रहे हैं। बच्चों का अपनी मां के लिए बनाया कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल है।