बेंगलुरु में ऑटो ड्राइवर की दादागिरी, सारे आम महिला को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

Published : Sep 05, 2024, 05:00 PM IST
Bengaluru Angry Auto Driver

सार

बेंगलुरु में राइड कैंसल करने पर एक ऑटो ड्राइवर द्वारा दो महिलाओं के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना महिलाओं की सुरक्षा और राइड-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर ड्राइवरों की नेचर पर जांच पर सवाल उठाती है।

Bengaluru Angry Auto Driver Video: बेंगलुरु (Bengaluru) का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटो ड्राइवर ने लड़की को थप्पड़ रसीद कर दिया। बता दें कि घटना के पहले दो लड़कियों ने एक ऑनलाइन ऑटो बुक किया था। लेकिन देर होने की वजह से उन्होंने राइड कैंसिल कर दी। इसको लेकर आरोपी ड्राइवर दोनों लड़कियों से बहस करने लगा। उसे वायरल वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि वो कैसे धमकी दे रहा है और कह रहा है कि गैस तेरा बाप भरवाता है क्या।

वायरल वीडियो में आगे ड्राइवर महिलाओं से बड़ी ही बदतमीजी से बात करता रहता है। पूरे घटना के दौरान लड़कियां दूसरे ऑटो में बैठी रहती है। उन्होंने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करने की भी बात कही। इसको लेकर ऑटो वाला और भड़क गया। इसके बाद उसने कन्नड़ भाषा में लड़कियों को भला-बुरा कहने लगा। साथ में ये भी बोला कि चलो पुलिस स्टेशन मुझे डर नहीं लगता है।

 

 

सोशल मीडिया यूजर वायरल वीडियो पर उठाए सवाल

वीडियो वायरल होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर ये सवाल उठा रहे हैं कि क्या देश के इतने बड़े शहर में महिलाओं के साथ ऐसा ही बर्ताव किया जाता है। घटना से जुड़े क्लिप को कई सारे लोगों ने अलग-अलग हैंडल से पोस्ट किया है। पूरे वीडियो की लंबाई 2 मिनट से ज्यादा का है, जिसे अभी तक 2 लाख 70 हजार व्यू और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं। कई लोगों ने बेंगलुरु पुलिस से ऑटो ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Viral Video: बुजुर्ग महिला बनी ऑटो ड्राइवर, कलयुगी बेटे की करतूत सुन सन्न रह लोग

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?