बेंगलुरू की बाढ़ में दर्दनाक हादसा: बुजुर्ग और बच्चे की बिजली से मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा?

Published : May 20, 2025, 09:23 AM IST
Bengaluru flood death

सार

बेंगलुरू के बाढ़ से भरे बेसमेंट में हुई एक घटना ने शहर को हिला दिया। 63 वर्षीय बुजुर्ग और 12 साल के बच्चे को बिजली का करंट लगने से मौत, जबकि भारी बारिश ने शहर के बुनियादी ढांचे को बुरी तरह से जकड़ रखा है। जानिए क्या है इस हादसे के पीछे की सच्चाई।

Bengaluru Rain 2025: बेंगलुरू के बीटीएम द्वितीय चरण के मधुवन अपार्टमेंट के बेसमेंट में भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया था। इसी बाढ़ वाले तहखाने में 63 वर्षीय मनमोहन कामथ पानी निकालने के लिए बाहरी मोटर का इस्तेमाल कर रहे थे, तभी शॉर्ट सर्किट के कारण उन्हें करंट लग गया। इस हादसे में वहीं खड़े 12 वर्षीय दिनेश को भी करंट लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 जलभराव से यातायात बाधित 

पिछले 24 घंटों में बेंगलुरू में लगभग 104 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे कई इलाकों में गंभीर जलभराव हुआ। निचले इलाकों में पानी भरने और कूड़े-कचरे के जमाव के कारण शहर में यातायात जाम जैसी समस्याएं सामने आईं। यह दृश्य बेंगलुरू में बारिश के मौसम में आम हो चुका है, जो शहर के कमजोर बुनियादी ढांचे को उजागर करता है।

 

 

दूसरी जानलेवा घटना: दीवार गिरने से महिला की मौत 

बारिश से उत्पन्न हालातों के बीच एक और दुखद घटना हुई, जहाँ एक 35 वर्षीय महिला की दीवार गिरने से मौत हो गई। यह घटना भी बारिश और कमजोर संरचनाओं की वजह से हुई सुरक्षा में कमियों को दर्शाती है।

IMD का येलो अलर्ट: आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बेंगलुरू और कर्नाटक के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना के चलते अधिकारियों ने जलभराव के प्रभाव को कम करने के लिए कूड़ा हटाने और निकासी व्यवस्था सुधारने के काम तेज कर दिए हैं।

 जलभराव से निपटने के लिए विशेष प्रयास 

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बताया कि ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी (GBA) और बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) शहर के प्रभावित इलाकों में जलभराव से निपटने के लिए सक्रिय हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सबसे बड़ी समस्या सड़क पर पत्तों, कागज और कूड़े के जमाव की वजह से जल निकासी बाधित होना है, जिसे जल्द सुलझाने के प्रयास चल रहे हैं।

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Read more Articles on

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?