बेंगलुरु में फिजियोथेरेपिस्ट बेटी ने की मां की हत्या, लाश सूटकेस में भर पहुंची थाने, मर्डर की वजह से उड़े होश

बेंगलुरू में दिल दहला देने वाली घटना घट गई। यहां एक पढ़ी-लिखी इंटेलिजेंट बेटी ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को सूटकेस में भरकर थाने जा पहुंची। यह नजारा देख पुलिस के भी रोंगटे खड़े हो गए।

 

बेंगलुरू (कर्नाटक). इंडिया की आईटी सिटी बेंगलुरू से चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक बेटी ने अपनी मां की हत्या कर दी। इसके बाद लाश को सूटकेस में भरा और उसे लेकर पुलिस थाने जा पहुंची। यह मंजर देखकर पुलिस वालों के भी होश उड़ गए। महिला ने पहलो तो जुर्म कबूला, इसक बाद मां को मौत के घाट उतरने की वजह भी बताई।

बेंगलुरु के एक आवासीय अपार्टमेंट की है यह शाकिंग घटना

Latest Videos

दरअसल, यह पूरा मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक आवासीय अपार्टमेंट की है। जहां, सोमवार को 39 साल की एक महिला अपनी मां की हत्या करने के बाद शव को ट्रॉली बैग में भरकर थाने पहुंची थी। जब इस सूटकेस में रखी लाश को पुलिस वालों ने देखा तो वह भी दंग रह गए। आरोपी महिला की पहचान सेनाली सेन के रूप में हुई है।

पुलिस को हत्यारिन बेटी ने बताया उसने मां को क्यों मार डाला

आरोपी महिला फिजियोथेरेपिस्ट बताई जाती है, जो कि मूल रूप से बंगाल की रहने वाली बताई जा रही है। वह अपने पति और सास के साथ बेंगलुरु के मीको लेआउट थाने इलाके के एक रेसिडेंसियल अपार्टमेंट में रहती है। सोमवार को वह मीको लेआउट थाना में एक सूटकेस लेकर पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि इसमें उसकी मां की बॉडी है। थाने पहुंचकर महिला ने कहा कि इस सूटकेस में मेरी मां की डेड बॉडी है। जिसे में मैंने ही मौत के घाट उतारा है। पूछाताछ के दौरा महिला ने बताया कि रोज किसी ने किसी बात को लेकर मां से झगड़ा होता था। बस रोज-रोज की झंझट से मुक्ति के लिए उसे मारा है। मैं उनकी लड़ाई से तंग आ चुकी थी।

बेंगलुरु पुलिस ने बताया बेटी ने कब और क्यों मां को मारा

पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि आरोपी महिला ने जिस वक्त इस वरादात को अंजाम दिया उस दौरान उसका पति घर पर नहीं था। जबिक सास भी उसकी दूसरे कमरे में थी। बस इसी का फायदा उठाकर उसने अपनी मां को मार डाल। जब कुछ देर बाद महिला की चीख सुनकर पहुंची तो वह यह नजारा देख चौंक गई। उसे यकीन नहीं हो रहा था कि उसकी बहू ने अपनी मां की हत्या कर दी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई
झूम उठेंगे आप जब देखेंगे नागा और साधुओं का झक्कास डांस
2002 का किस्सा और 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
क्राइम कैपिटल बन गई दिल्ली, Arvind Kejriwal ने बताया क्यों नहीं मिल रहा BJP को वोट
PUSHPA 2 की एक्टिंग से बेटे की हैसियत तक, देखें VIP घाट पर अघोरी की हरकतों का मजेदार वीडियो