स्मार्ट जूस विक्रेता: अपने YouTube चैनल के जरिये कस्टमर्स को देता है स्पेशल ऑफर, बन चुके हैं हजारों Subscribers

कंटेंट क्रियेशन की बढ़ते प्रभाव ने कई रोजगार के अवसर पैदा किए हैं। यानी इंटरनेट के जरिये लोगों को अपने टैलेंट और स्किल्स को स्मॉल स्केल पर भी प्रदर्शित करने का स्वर्णिम अवसर मुहैया कराया है।

बेंगलुरु. कंटेंट क्रियेशन की बढ़ते प्रभाव ने कई रोजगार के अवसर पैदा किए हैं। यानी इंटरनेट के जरिये लोगों इसने लोगों को अपने टैलेंट और स्किल्स को स्मॉल स्केल पर भी प्रदर्शित करने का स्वर्णिम अवसर मुहैया कराया है। YouTube, Instagram, फेसबुक, वाट्सऐप और twitter जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये लोग अपने वर्क और बिजनेस को ऊंचाइयां भी दे रहे हैं। बेंगलुरु का एक जूस वाला इसका सशक्त उदाहरण है।

Latest Videos

इंटरनेट टेक्निक लोगों के वर्क और बिजनेस की पब्लिसिटी में काफी मददगार साबित हुई है। इसका एक उदाहरण केशव लोहिया(@Keshav_Lohiaa) नामक एक twitter यूजर ने बेंगलुरु के एक जूस विक्रेता की कहानी शेयर की है। इसमें लिखा-कल, मैंने बेलंदूर के इस वेंडर से ताजा जूस लिया। जो बात सामने आई, वह यह थी कि उनके पास सामान्य बारकोड के साथ एक यूट्यूब चैनल (2k ग्राहकों के साथ!) था। और वह इसका प्रचार कर रहा था- मेरे चैनल पर जाएं-visit my channel! यह है पीक क्रियेटर इकोनॉमी और ओएफसी(Open-ended fund company) है। peakbengaluru

YouTube पर कुमकुम मृधा(Kumkum Mridha) के नाम से जाने जाने वाले जूस विक्रेता के चैनल पर 1.8K से अधिक ग्राहक हैं। इसके जरिये वो विभिन्न फलों के लाभों, उनके रस, नुस्खा वीडियो और घर में खाना पकाने के वीडियो के बारे में डिटेल्स पोस्ट करता है।

इस बीच, बेलंदूर के इस जूस विक्रेता की पहचान करने वाले बेंगलुरु के एक अन्य निवासी ने खुलासा किया कि विक्रेता ने उन ग्राहकों को छूट की पेशकश की, जिन्होंने उनके YouTube चैनल की मेंबरशिप ली हुई है।

इस जूस विक्रेता की प्रेरक कहानी ने कई इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को आकर्षित किया है। इसमें से एक ने विक्रेता के मर्चेंडाइजिंग के तरीके की प्रशंसा करते हुए कहा, “जिस तरह से उन्होंने अपने उत्पाद को विजुअली डिस्प्ले किया है, वह स्मार्ट विजुअल मर्चेंडाइजिंग, क्लीन सेटअप है, हाईजेनिक दिखता है और लोग यही चाहते हैं, जब वे किसी सड़क के किनारे स्टालों से रस पीने खड़े हों।

 @peakbengaluru pic.twitter.com/ZnhiwVRnIn

यह भी पढ़ें

Treasure River: कहां से बहकर आ रहा नदी में सोना, पानी को छान-छानकर खजाना खोजने में जुटे लोग

मायानगरी में बागेश्वर धाम की माया: MLA की इस महंगी लकड़ी की गाड़ी पर निकली सवारी, वहीं, कार्यक्रम में चोरों ने भी मारी एंट्री

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi