कारगा महोत्सव में उमड़ेगा उल्लास, बेंगलुरु में ट्र्रैफिक डायवर्जन को लेकर एडवाइजरी जारी

बेंगलुरु में कारगा महोत्सव की तैयारी जोरों पर चल रही है। इसे लेकर बेंगलुरु प्रशासन की ओर से रूट डायवर्जन को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है। 

बेंगलुरु (कर्नाटक)। बेंगलुरु में कारगा महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। उत्सव की तैयारी जोरों पर चल रही है। उत्सव में हजारों की संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ेगा ऐसे में बेंगलुरु प्रशासन की ओर से रूट डायवर्जन को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है।

बेंगलुरु में श्री धर्मरायस्वामी कारगा महोत्सव की धूम है। 23 से 24 अप्रैल तक ये उत्सव चलेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। ऐसे में सड़कों पर भारी हुजूम उमड़ेगा। इस दौरान जुलूस भी निकाला जाएगा जिसमें काफी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। ऐसे में राहगीरों और कार्यक्रम में शामिल लोगों को परेशानी न हो इसलिए प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान बना रखा है।

Latest Videos

जानें कहां से होकर निकेगा कारगा उत्सव का जुलूस
कारगा महोत्सव का जुलूस श्री धर्मराय स्वामी मंदिर से उठेगा फिर कब्बन पीट, नानीगारा पीट, एवेन्यू रोड से होकर गुजरेगा और अन्य रूट के अलावा केआर मार्केट पुलिस स्टेशन रोड पर अंजनेय मंदिर से होकर गुजरेगा। इसके बाद जुलूस उसी रास्ते से वापस लौटने से पहले अम्मा मंदिर भी पहुंचेगा।

पढ़ें रामनवमी पर रामभक्ति में हो जाएं सराबोर, Jio, Vi और Airtel यूजर्स लगाएं फ्री में Callertune

क्या रहेगा प्रतिबंध
कारगा महोत्सव को लेकर कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए हैं। सिटी मार्केट सर्क से एवेन्यू रोड होते हुए मैसूर बैंक सर्कल तक वाहनों पर रोक रहेगी। वहीं त्योहार का जुलूस एवेन्यू रोड में प्रवेश करने के कारण एएस चार स्ट्रीट से सिटी मार्केट सर्किल की ओर भी वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। एसजेपी रोड से पीके लेन से होते हुए एनआर चौराहे से बाई तरफ रोड पर रूट बाधित रहेगा। मेडिकल कॉलेज से मार्केट सर्किट रोड की ओर जाने पर रोक रहेगी।

ये हैं वैकल्पिक मार्ग
एएस चार स्ट्रीट से वाहन दाईं ओर जा सकते हैं और रेयान सर्कल तक पहुंचने के लिए ब्रियंड सर्कर से गुजर सकते हैं। इसके अलावा चामराजपेटे से प्रोफेसर शिवशंकर सर्कल के जरिए वागन जेसी रोड में एंट्री ले सकते हैं।

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस