बेंगलुरु में एक और बम धमाका होगा। ये धमकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने दी है। लेकिन उसने दावा किया है कि उसी ने रामेश्वरम कैफे में बम लगाया था।
बेंगलुरु. कर्नाटक के बेंगलुरु में एक और बम धमाके की धमकी मिली है। ये धमकी देने वाला खुद को रामेश्वर बम बलास्ट का सरगना बता रहा है। इस मामले में पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है।
एक्शन में पुलिस, बम निरोधक दस्ता पहुंचा
जानकारी के अनुसार बेंगलुरु के एचएमटी ग्राउंड के नजदीक स्थित कदंबा होटल में बम विस्फोट की धमकी से एक बाद फिर दहशत फैल गई है। इस मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए बम निरोधक दस्ते को तुरंत भेजकर जांच शुरू करवा दी है। ताकि किसी भी प्रकार की घटना को रोका जा सके। ये बम निरोधक दस्ता बम की तलाश करने के साथ ही अगर कोई बम लगाने पहुंचता भी है तो उसकी पहचान कर तुरंत कार्रवाई करेगा।
कदंबा होटल में बम की धमकी
जिस व्यक्ति ने ये धमकी भरा पत्र लिखा है। उसने रामेश्वरम होटल ब्लास्ट की जिम्मेदारी भी खुद ली है। उसने चेतावनी दी है कि वह होटल को बम से उड़ाने वाला है। उसके द्वारा कानून प्रवर्तन अधिकारियों के खिलाफ भी अपशब्द का उपयोग किया गया है इस मामले में पुलिस ने तुरंत एक्टिव होकर कार्रवाई कर रही है।
होटल स्टॉफ और लोगों को निकाला बाहर
इस मामले में पुलिस ने किसी भी प्रकार की घटना को रोकने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। जिसके चलते होटल के स्टॉफ सहित कस्टमर को भी बाहर निकाला गया है। इसी के साथ बेंगलुरु के सार्वजनिक क्षेत्रों पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। ताकि अपराधी भी बचकर निकल नहीं सके।
यह भी पढ़ें: Free में कोटा की कोचिंग, NEET की तैयारी के लिए मंगवाया 30 साल का मटेरियल, कलेक्टर ले रहे बच्चों की क्लास
1 मार्च को हुआ था रामेश्वरम कैफे में बलास्ट
आपको बतादें कि रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को आईईडी ब्लास्ट हुआ था। जिसमें 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने एआई तकनीक का उपयोग करते हुए संदिग्ध आरोपी की फोटो के साथ ही जांच व तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हर अंजान व संदिग्ध व्यक्ति की जांच कर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Raja की दो पत्नियां, महाराज की मौत के बाद एक BJP, दूसरी कर रही Congress का प्रचार, जानिये क्या है मामला