बेंगलुरु में भारी जल संकट चल रहा है। इसी बीच 22 मार्च से आईपीएल मैच की शुरुआत होने जा रही है। इस कारण ये सवाल उठने लगा है कि क्या बेंगलुरु में ये मैच हो पाएंगे। या फिर इन मैचों को शहर के बाहर कहीं करवाया जाएगा।
बेंगलुरु. 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है। जिसके पहले चरण में बेंगलुरु के मैदान पर तीन मैच खेले जाएंगे। चूंकि बेंगलुरु में वर्तमान में भीषण जल संकट चल रहा है। ऐसे में यहां होने वाले मैचों में किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं आएगी। क्या ये मैच शहर से बाहर करवाए जाएंगे।
आईपीएल के मैचों पर नहीं पड़ेगा असर
कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरु में जल संकट तो है। लेकिन इसका असर इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती तीन मैचों पर नहीं पड़ेगा। क्योंकि चिन्नास्वामी स्टेडियम के सीवेज प्लांट का पानी मैदान के आउटफील्ड और पिच के लिए उपयोग किया जाएगा। इस कारण यहां होने वाले मैचों में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।
चार दशक से जल संकट
आपको बतादें कि बेंगलुरु पिछले 40 सालों से भयंकर जल संकट की समस्या से जूझ रहा है। इस कारण आईपीएल मैच शुरु होने से पहले सवाल उठने लगे कि कहीं यहां मैचों में भी जल संकट का सामना तो नहीं करना पड़ेगा। इसी के चलते शहर में होने वाले आईपीएल मैचों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग भी उठ रही है। लेकिन कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर ने कहा कि जल संकट का आईपीएल मैच में किसी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने तिरुवनंतपुरम के स्कूलों के लिए की 10 अटल टिंकरिंग लैब की घोषणा
पीने योग्य पानी से वाहन धोने पर रोक
कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर शुभेंदु घोष ने कहा कि फिलहाल हम किसी संकट का सामना नहीं कर रहे हैं। हमें पानी के उपयोग के संबंध में राज्य सरकार से जानकारी मिल गई है। बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड ने एक नोटिस जारी किया था। जिसमें बागवानी या वाहन धोने जैसे किसी अन्य उद्देश्य के लिए पीने योग्य पानी के उपयोग पर रोक लगा दी गई थी। घोष ने कहा कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के अंदर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का पानी आउटफील्ड और पिच को पानी देने जैसे उद्देश्यों के लिए पर्याप्त होगा। उन्होंने कहा, 'हम पहले से ही एसटीपी संयंत्र से पानी का उपयोग आउटफील्ड, पिच और स्टेडियम के अन्य उपयोग के लिए कर रहे हैं। चूंकि हमें मैच के लिए 10 से 15 हजार लीटर पानी की आवश्यकता होगी। जो कि हमें एसटीपी प्लांट से मिल जाएगा। इसलिए हमें आईपीएल मैच को करवाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी।
यह भी पढ़ें: Earthquake : एमपी के सिवनी में 3.6 की स्पीड से आया भूकंप, झटकों से थर्राइ धरती, दहशत में लोग