आज बेंगलुरु की इन चार सड़कों पर जाने से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या है वजह

Published : May 12, 2024, 09:05 AM ISTUpdated : May 12, 2024, 11:11 AM IST
bengaluru traffic.jpg

सार

आज बेंगलुरु की चार सड़कों पर हैवी ट्रैफिक देखने को मिलेगा। चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल और आरसीबी के बीच आज रोमांचक मुकाबले के चलते होने वाले ट्रैफिक के लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है।

बेंगलुरु। चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल और आरसीबी के बीच आज रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है। ऐसे में बेंगलुरु की चार सड़कों पर ट्रैफिक को लेकर बेंगलुरु पुलिस की ओर से राहगीरों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। इस दौरान रूट डायवर्जन के साथ लोगों को इन सड़कों की तरफ से सफर करने से बचने की सलाह दी गई है। स्टेडियम कब्बन पार्क के करीब एमजी रोड पर स्थित है।

स्टेडियम के पास इस रास्तों पर जाने से बचें

  • क्वींस रोड, एमजी रोड, एमजी रोड से कब्बन रोड, राजभवन रोड।
  • सेंट्रल स्ट्रीट रोड, कब्बन रोड, सेंट मार्क्स रोड, म्यूजियम रोड।
  • कस्तूरबा रोड, अम्बेडकर वेदी रोड, ट्रिनिटी इन, लावेल रोड।
  • विट्ठल माल्या रोड, किंग्स रोड और नृपथुंगा रोड।

पार्किंग को लेकर भी निर्देश जारी 
आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच को लेकर चिन्नास्वामी स्टेडियम की तरफ होने वाले ट्रैफिक को पुलिस पहले ही अलर्ट हो गई है। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जाम की स्थिति न बनने पाए इसलिए एडवाइजरी की है। इसके तहत पार्किंग को लेकर भी खास इंस्ट्रक्शन दिए गए हैं। दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक होने वाले आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान यातायात में कोई असुविधा न हो और राहगीरों को भी भीड़ के बीच फंसना न पड़े इसके लिए पार्किंग को लेकर कुछ स्थानों के सुझाव भी दिए गए हैं। 

लगता है भीषण जाम
चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच के दौरान हर बार आसपास के रूट पर लोगों को भीषण जाम से जूझना पड़ता है। स्टेडियम तक आने वाली सड़कों पर कारों और दुपहिया वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम से निकलने वाले घंटों जाम में फंसे रहते हैं। 

PREV

Recommended Stories

मद्रास हाई कोर्ट में वाकई कुछ गड़बड़ है? सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब, करूर भगदड़ केस से उठी बड़ी बहस
हैदराबाद में कड़ाके की ठंड: 7 साल में पारा सबसे नीचे-IMD भी चौंका, क्या ठंड और बढ़ेगी?