Bengaluru Rainfall Video: बेंगलुरु में खत्म हुआ 150 दिनों का सूखा, जमकर हुई बारिश, खुशी से झूम उठे लोग

Published : May 03, 2024, 02:30 PM IST
Bengaluru Rainfall

सार

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 150 दिनों बाद जमकर बारिश हुई। इससे स्थानीय लोगों को गर्मी से काफी राहत पहुंची है। बता दें कि इस वक्त पूरा देश भीषण गर्मी की चपेट में है।

बेंगलुरु में बारिश। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 150 दिनों बाद जमकर बारिश हुई। इससे स्थानीय लोगों को गर्मी से काफी राहत पहुंची है। बता दें कि इस वक्त पूरा देश भीषण गर्मी की चपेट में है। हालांकि, इसी बीच लगभग 5 महीनों के बाद बेंगलुरु में हुई बौझार ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत पहुंचाई है। शहर के कुछ हिस्सों में बीते 2 मई को जमकर बारिश हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 

भारत के दक्षिण से लेकर उत्तर तक भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है। इसकी वजह से लोगों को बाहर निकलने में भी परेशानी हो रही है। वहीं भारत के अधिकांश शहरों में गर्मी की शुरुआत के बाद से भी बारिश न होने के कारण लोगों काफी परेशान है। लेकिन बेंगलुरु में हुई बारिश में लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दिया है। बता दें कि शहर पहले से ही पानी की किल्लत झेल रहा है। उसके बाद बढ़ते तापमान ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था।

भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान

दिलचस्प बात यह है कि बेंगलुरु के निवासियों ने बारिश की स्थिति के बारे में नवीनतम अपडेट साझा करने के लिए तुरंत एक्स (पूर्व में ट्विटर) का रुख किया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शहर में लंबे समय तक चलने वाली गर्मी की लहर को अल नीनो के प्रभाव के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। वहीं शेयर किए गए वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “मैंने तीन दिन पहले बेंगलुरु छोड़ा था और अब बारिश हो रही है। क्या बात है।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की तारीफ से लेकर किसान आंदोलन समेत कोरोना मामलों पर बयान दे चुके है फवाद चौधरी, जानें कैसी है पाक नेता की हरकत

PREV

Recommended Stories

रीजनल AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस: गुजरात बना AI क्रांति का अग्रदूत, डिजिटल भविष्य की मजबूत नींव
जब लोग मर रहे थे तो इस तैयारी में लगे थे लूथरा ब्रदर्स, शर्मनाक है सच