बेंगलुरू में 3 मार्च को रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह: ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रूट्स पर जाने से बचें...

अमित शाह की बेंगलुरू यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

Amit Shah in Bengaluru: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। 3 मार्च को एक बार फिर गृह मंत्री अमित शाह बेंगलुरू में होंगे। अमित शाह की बेंगलुरू यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जाम के झाम से जूझने वाले बेंगलुरू शहर के लोगों को पहले ही ट्रैफिक पुलिस ने अलर्ट कर प्रतिबंधित रूट्स पर जाने से मनाही कर दी है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को बेलारी रोड, हेब्बाला जंक्शन, मेखरी सर्किल, केआर सर्किल सहित अन्य मार्ग पर जाने से परहेज करने की सलाह दी है।

बेंगलुरू ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि किन रूट्स का करें परहेज

Latest Videos

बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक शहर के तमाम रूट्स प्रभावित रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि देवनहल्ली हाईवे, बल्लारी रोड, हेब्बला जंक्शन, मेखरी सर्कल, कावेरी थिएटर जंक्शन, रमना महर्षि रोड, राजभवन रोड, इन्फैंट्री रोड, कब्बन रोड, नृपतुंगा रोड, क्वींस रोड, अंबेडकर वीडी रोड, केआर सर्कल, पुलिस कॉर्नर, हडसन सर्कल, एनआर जंक्शन , टाउन हॉल जंक्शन, गोपाल गौड़ा जंक्शन, पुलिस थिमैह, ट्रिनिटी जंक्शन, ओल्ड एयरपोर्ट रोड, एएससी सेंटर, इसरो जंक्शन और एसडी रोड की ट्रैफिक प्रभावित रहेगी। इन मार्गों पर जाने से लोग परहेज करें।

बसवराज बोम्मई के साथ विजय संकल्प रथ यात्रा का करेंगे उद्घाटन

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शुक्रवार को अमित शाह के साथ 'विजय संकल्प रथ यात्रा' के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। यह रथ यात्रा सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने के बाद दावणगेरे में समाप्त होगी। रथ यात्रा में बीजेपी के कई दिग्गज शामिल होंगे। कर्नाटक चुनाव में पीएम मोदी, अमित शाह से लेकर बीजेपी के तमाम दिग्गज चुनाव में उतर चुके हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव आने वाले महीनों में है। बीजेपी राज्य में एक बार फिर सरकार बनाने के लिए प्रयासरत है। कर्नाटक में बीते कुछ दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई यात्राएं कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

यूक्रेन संघर्ष की वजह से G20 विदेश मंत्रियों की मीटिंग का ज्वाइंट स्टेटमेंट नहीं होगा रिलीज…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts