
रिजल्ट की पूरी डिटेल्स देखने यहां क्लिक करें
शिलांग. मेघालय विधानसभा चुनाव के रिजल्ट ने सबको चौंकाया है। यहां कांग्रेस को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं, पिछले चुनाव तक भाजपा के साथ रही NPP इस बार अलग होकर फायदे में रही। भाजपा को बहुत अधिक नहीं, मगर फायदा हुआ। पढ़िए मेघालय का पूरा चुनावी गणित
इसबार भाजपा ने मेघालय में एनपीपी के साथ गठबंधन तोड़ दिया था। विधानसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी के इस बड़े कदम से सब चौंक गए थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर तुरा में गठबंधन तोड़े जाने का ऐलान किया था। इसके बाद BJP ने सभी 60 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया था।
यह अलग बात है कि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद मिलकर राज्य में सरकार बनाई थी। हालांकि बीते चुनाव में भाजपा को सिर्फ 2 सीटें मिली थीं। क्लिक करके पढ़िए पूरी डिटेल्स...
मेघालय में 60 विधानसभा सीटों में से 59 में 27 फरवरी को हुई वोटिंग के बाद काउंटिंग के लिए राज्य में 13 सेंटर बनाए गए थे। सोहियोंग सीट पर एक उम्मीदवार के निधन के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खारकोंगोर ने बताया कि केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 22 कंपनियों को मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। राज्य भर में 500 से अधिक आब्जर्वर्स को तैनात किया गया था। इस बीच चुनाव आयोग ने चार मार्च की शाम चार बजे तक विजय जुलूसों पर रोक लगा दी है।
मोदी तेरा कमल खिलेगा....
24 फरवरी को चुनाव प्रचार करने मोदी मेघालय आए थे। उनका यहां दी गई स्पीच काफी वायरल हुई थी। शिलांग में रोड शो के बाद मोदी ने आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया था। मोदी ने पवन खेड़ा की 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' टिप्पणी के संदर्भ में कांग्रेस पर तीखा हमला किया था। मोदी ने कहा था-कुछ लोग जिनको देश ने नकार दिया है, जो निराशा के गर्त में डूब चुके हैं... वो आजकल माला जपते हैं और कह रहे हैं कि- मोदी तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन देश का कोना कोना कह रहा है-मोदी तेरा कमल खिलेगा। क्लिक करके पढ़ें
यह भी पढ़ें
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव से जुड़ा एनालिसिस यहां पढ़ें
नागालैंड विधानसभा चुनाव से जुड़ा एनालिसिस यहां पढ़ें
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.