पीएम मोदी ने कहा कि कहा गया कि बीजेपी आदिवासियों की पार्टी नहीं है। लेकिन नार्थ-ईस्ट और गुजरात में आदिवासी मतदाताओं का जनसमर्थन ने उनके पोल खोल दिए। अल्पसंख्यक का विरोधी बताकर बीजेपी का डर दिखाया। लेकिन गोवा और मेघालय ने इनका पोल खोल दिया। पीएम मोदी ने कांग्रेस और लेफ्ट के गठबंधन पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक राज्य में दोस्ती और दूसरे राज्य में कुश्ती करके कुछ दल जनता को छलने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केरल में कांग्रेस और लेफ्ट लड़ते हैं और पूर्वोत्तर में दोस्ती किया, इसका भी जवाब जनता बीजेपी को जीताकर देगी।
- Home
- National News
- नागालैंड और त्रिपुरा में बहुमत के बाद BJP कार्यालय पर जश्न: पीएम मोदी बोले-कट्टर लोग कह रहे हैं मर जा मोदी लेकिन देश कह रहा है मत जा मोदी...
नागालैंड और त्रिपुरा में बहुमत के बाद BJP कार्यालय पर जश्न: पीएम मोदी बोले-कट्टर लोग कह रहे हैं मर जा मोदी लेकिन देश कह रहा है मत जा मोदी...
त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में हुए विधानसभा चुनावों के रिजल्ट आ चुके हैं। बीजेपी गठबंधन ने बेहद शानदार तरीके से अपनी सरकारें बचा ली है। त्रिपुरा और नगालैंड में बीजेपी गठबंधन की सरकार बननी तय है। जबकि मेघालय में किसी का बहुमत नहीं मिला है लेकिन एनपीपी सबसे अधिक सीटें पाकर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। यहां पढ़ें विधानसभा चुनावों के रिजल्ट से जुड़े लाइव अपडेट्स...
- FB
- TW
- Linkdin
पीएम मोदी ने कहा कि आज के नतीजों के बाद कांग्रेस ने छोटों के प्रति अपने नफरत को फिर से जगजाहिर कर दिया। कांग्रेस कह रही है कि ये तो छोटे राज्य है, इनके नतीजे मायने नहीं रखते। जब दिल में भारत जोड़ने की भावना नहीं हो तो ऐसे ही बोल निकलते हैं। छोटे राज्यों के प्रति कांग्रेस की भावना जगजाहिर हुई है। इसी सोच की वजह से कांग्रेस ने देश के गरीबों को छोटा समझा। यही मानसिकता है जिसने देश की आजादी के बाद हमारा बहुत बड़ा नुकसान किया है। जब हमारी सरकार ने देश के लिए शौचालय बनाया तो कांग्रेस ने छोटा काम बताया। जब सफाई अभियान चलाया तो कांग्रेस ने छोटा काम बताया। मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि छोटे लोगों से, छोटे राज्यों से यही नफरत कांग्रेस को डूबोने जा रही है। पीएम मोदी ने कहा कि एक और झूठ को नार्थ-ईस्ट ने ध्वस्त कर दिया। पहले बनियों का दल कहा गया, फिर हिंदी पट्टी की पार्टी कहा गया। कभी शहरी पार्टी कहा। लेकिन हमने हर भ्रम को तोड़ दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग कट्टर और कट्टर की पहचान में लगे हुए हैं। वह बेइमानी भी कट्टरता से कर रहे हैं। कुछ कट्टर लोग कह रहे हैं मर जा मोदी लेकिन देश कह रहा है मत जा मोदी।
बीजेपी पूर्वोत्तर की महिला शक्ति को भी नमन करती है। बीजेपी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार की अधिकतर योजनाओं में महिलाओं को लाभ देकर गौरवान्वित किया गया है। बीजेपी का सौभाग्य है कि उसने पहली बार महिला को राज्यसभा में भेजा। नागालैंड में भी एक महिला को पहली बार मिली जीत से हम गौरवान्वित महसूस करते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के विजय अभियान में हमारी त्रिवेणी की जो तीसरी शक्ति है, वह कार्यकर्ता है, मैं उनको बार-बार नमन करता हूं। भाजपा कार्यकर्ता का सेवाभाव, समर्पण अतुल्य है। हमने कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना किया लेकिन हमारे कार्यकर्ता ने मुश्किल से मुश्किल हालात में भी पार्टी का झंड़ा बुलंद किया है। भाजपा कार्यकर्ता अपनी त्याग की पराकाष्ठा से पार्टी के सपनों को कभी टूटने नहीं देते हैं। जिस पार्टी के पास कार्य हो, कार्य संस्कृति हो और ऐसे समर्पित कार्यकर्ता हो उसके लिए कोई भी कार्य असंभव नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा कि पहले राजनीतिक कठिन मुद्दों को छूने से परहेज करते थे। लेकिन बीजेपी ने कठिन से कठिन मुद्दों को हल करने की कोशिश की है। नार्थ-ईस्ट इसका उदाहरण है। नार्थ-ईस्ट में 21वीं सदी में बिजली नहीं पहुंची थी। पहले के सरकारों ने उनको छोड़ दिया। बीजेपी ने बिजली, पक्के घर, गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का काम किया। यह पहले की सरकारों की काम की सूची में ही नहीं था। बीजेपी ने नार्थ-ईस्ट को एयरपोर्ट, रेलवे, हाईवे दिया। पहले की सरकारें कठिनाइयों से बचती रही और इसकी वजह से हर परियोजनाओं में देरी हुई। हमने कठिनाइयों को दूर किया और फिर नार्थ-ईस्ट विकास के रास्ते पर दौड़ पड़ा। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि गरीब से गरीब भाई, देश के विकास में सहयोग कर रहा है। यही कारण है कि भारत की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे काम के तौर तरीकों में कोई भेदभाव नहीं होता। हम सबके लिए काम करते हैं। भाजपा का नारा है एक भारत-श्रेष्ठ भारत। हमारे लिए देश प्रथम है, देशवासी प्रथम है। हमारे देश में हमेशा से एक और पॉलिटिकल मॉडल रहा जिसमें पहले ऐसा कहते थे कि जो दूरद्रष्टा होते हैं वह आने वाली पीढ़ियों के लिए सोचते हैं और पॉलिटिशियन के लिए कहा जाता था कि वह अगले चुनाव के लिए सोचते हैं। मैंने कहा अब कहावत बदल गई है। स्टेट्समैन अगली पीढ़ी के लिए सोचते हैं लेकिन राजनीतिज्ञ अगले दिन के अखबार में आने के लिए सोचते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर में बीजेपी की जीत को तमाम चुनावी विश्लेषक समझने में लगे हुए हैं। इसमें कुछ विशेष शुभचिंतक भी हैं लेकिन उनके पेट में दर्द हो रहा यह सोच सोचकर कि बीजेपी जीत कैसे रह रही। उन्होंने कहा कि अभी टीवी देखी नहीं पता नहीं ईवीएम का राग फिर आया कि नहीं। मैं अपने ऐसे शुभचिंतकों को बीजेपी की जीत का राज बता रहा हूं। बीजेपी की जीत का रहस्य छुपा है त्रिवेणी में। त्रिवेणी यानी तीन धाराओं का संगम। इस त्रिवेणी की पहली शक्ति है-भाजपा सरकारों का कार्य। इस त्रिवेणी की दूसरी शक्ति है-भाजपा सरकारों की कार्यसंस्कृति। तीसरी शक्ति है-भाजपा कार्यकर्ताओं का सेवा भाव। यह त्रिवेणी मिलकर बीजेपी की शक्ति को 111 गुना बढ़ा देते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव जीतने से ज्यादा इस बात का संतोष है कि अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान में नार्थ-ईस्ट जाकर उनके दिलों को जीता है। पूर्वोत्तर के लोगों को यह अहसास हो रहा है कि केंद्र की बीजेपी सरकार में उनकी उपेक्षा नहीं होती है। अब नार्थ-ईस्ट को भी उतना ही महत्व मिलता है जितना दूसरे राज्यों को मिलता है।
पीएम मोदी ने कहा: एक समय था जब नार्थ-ईस्ट में चुनाव होते थे और नतीजे आते थे तो दिल्ली या कहीं चर्चा तक नहीं होती थी। अगर होती थी तो बम, हिंसा या ब्लॉकेड की ही चर्चा होती थी। त्रिपुरा में तो किसी दूसरे दल का झंडा तक नहीं लगता था। अगर किसी ने कोशिश की तो उसे लहूलुहान कर दिया जाता था। अब ऐसा नहीं है। बीजेपी ने नार्थ-ईस्ट की दशा और दिशा नहीं नहीं लेकिन एक आत्मविश्वास से भरा हुआ और एक नई दिशा पर चलता क्षेत्र दे दिया है। अब नार्थ-ईस्ट अब न दिल्ली से दूर है न दिल से दूर है। यह नया इतिहास रचे जाने का समय है। मैं नार्थ-ईस्ट की शांति और समृद्धि व विकास का समय देख रहा हूं।
पीएम मोदी ने कहा-मैं त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय की जनता का सर झुकाकर आभार जताता हूं। इन लोगों ने बीजेपी, और उसके सहयोगियों को आशीर्वाद दिया है। त्रिपुरा, नागालैंड के बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी आभार जताता हूं। पूर्वोत्तर का बीजेपी कार्यकर्ता, दिल्ली या यहां के कार्यकर्ताओं से कई गुना अधिक काम करता है। यह परिणाम उनकी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि नतीजे यह दिखाते हैं कि भारत में लोकतंत्र और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भारतीयों में कितनी आशा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपील की कि वह अपने मोबाइल का टार्च जलाकर नार्थ-ईस्ट के लोगों को सम्मान दें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर पहुंचते ही भारत माता की जय के नारे लगवाए
बीजेपी ऑफिस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि नार्थ-ईस्ट अब शांति और विकास की ओर कदम बढ़ा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नार्थ-ईस्ट की तस्वीर बदल चुकी है। नार्थ-ईस्ट के किसी भी राजधानी में जाने में अब दिक्कत नहीं होती। रोड, एयरपोर्ट कनेक्टिविटी देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीवन आसान कर दिया है। नार्थ-ईस्ट में रेलवे, नेशनल हाईवे, सिक्सवे, फोरवे का जाल बिछाया जा रहा है। पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में नई विकास की योजनाओं को बनाकर आगे बढ़ने का काम किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर पहुंचते ही उनके स्वगत में, स्वागत है भाई स्वागत है…के नारे लगने शुरू हो गए। प्रधानमंत्री ने भी कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कार्यकर्ताओं के साथ नारा लगा रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीजेपी कार्यालय पहुंचने के बाद उनके पक्ष में जोरदार नारेबाजी की जा रही है। पूरा ऑफिस अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाईयां दे रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी ऑफिस पहुंच गए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सीनियर लीडर्स ने उनका स्वागत किया। यहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
बीजेपी विधानसभा चुनाव में जीत का जश्न राष्ट्रीय कार्यालय पर मना रही है। पीएम नरेंद्र मोदी सहित सभी दिग्गज ऑफिस पहुंच कर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करेंगे। पीएम मोदी कुछ ही देर में यहां पहुंचने वाले हैं। गृह मंत्री अमित शाह पहुंच चुके हैं।
दो राज्यों में जीत के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय पर जश्न का माहौल है। कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी ऑफिस पहुंचेंगे। यहां वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वह पॉर्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग में भी शिरकत करेंगे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित भी किया जाएगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने नागालैंड की जनता को धन्यवाद दिया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं नागालैंड के लोगों को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देता हूं। NDPP और BJP गठबंधन को राज्य की सेवा के लिए एक और जनादेश मिला है। डबल इंजन की सरकार प्रदेश की प्रगति के लिए काम करती रहेगी। मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के लिए उनकी सराहना करता हूं जिन्होंने यह परिणाम सुनिश्चित किया।