बेंगलुरु के एक बुजुर्ग की 'दुर्घटना' में मौत, सीटीटीवी फुटेज में हुआ मर्डर का खुलासा

Published : Nov 22, 2023, 05:03 PM ISTUpdated : Nov 22, 2023, 05:30 PM IST
benguluru accident

सार

बेंगलुरु के 77 वर्षीय एक बुजुर्ग की दुर्घटना में मौत हो गई थी। बाद में जब बुजुर्ग व्यक्ति के बेटे ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसमें हत्या का खुलासा हुआ। आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।

बेंगलुरू। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बुजुर्ग की हत्या का खुलासा हुआ है। 77 वर्षीय वीवी कृष्णप्पा की 16 नवंबर को बेंगलुरु में एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। अब उनके बेटे ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उसमें मर्डर का मामला सामने आया है। बुजुर्ग पर एक युवक को पत्थर से हमला करते देखा गया। पुलिस से शिकायत पर जांच की गई और आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

युवक से बुजुर्ग का हुआ था झगड़ा
वीवी कृष्णप्पा ने 16 नवंबर को अपना दुपहिया वाहन पार्क किया हुआ था। इस दौरान उनके वाहन पर एक दूसरे गाड़ी चालक टक्कर मार दी। इस पर कृष्णप्पा की मोटरसाइकिल सवार युवक से बहस होने लगी। युवक और बुजुर्ग का काफी तेज झगड़ा होने लगा। खास ये है कि बुजुर्ग जिस युवक से झगड़ा कर रहे थे वह वास्तव में बाइक चोर था। मामला बढ़ने पर युवक को गुस्सा आ गया और उसने कृष्णप्पा के सिर पर पत्थर से जोरदार वार कर दिया और फरार हो गया। कुछ देर कृष्णप्पा को लोगों बाइक के साथ गिरा पाया तो एक्सीडेंट समझकर उसे अस्पताल पहुंचा दिया जहां उनकी मौत हो गई। 

सीसीटीवी फुटेज से पता चला मर्डर
किसी ने नहीं देखा कि वास्तव में क्या हुआ था। राहगीरों के बयान के आधार पर पुलिस ने मान लिया कि मौत हिट-एंड-रन में हुई थी। बाद में जब उनके बेटे ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो यह दुर्घटना नहीं हत्या का मामला निकला। अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

16 नवंबर को कृष्णप्पा पास की एक दुकान से दवा लेने उत्तर पश्चिमी बेंगलुरु के पैलेस गुट्टाहल्ली इलाके में घर से बाहर निकले। दवा लेकर जब वह लौटे तो देखा कि पार्किंग में खड़ी उनकी गाड़ी को एक मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मारकर गिरा दी।

विवाद के बाद बाइकसवार में पत्थर से वार कर मार डाला
कृष्णप्पा उस आदमी के पास गए और नाराजगी जताई। इसपर युवक ने अभद्रता शुरू कर दी। दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो उसने पास पड़ा एक बड़ पत्थर उठाया और कृष्णप्पा के सिर पर मार दिया। घटना के बाद युवक फरार हो गया। राहगीरों ने सड़क पर पड़े बुजुर्ग व्यक्ति को देखा तो उन्हें लगा कि उन्हें किसी गुजरते वाहन ने टक्कर मार दी है और उन्हें अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

आरोपी गिरफ्तार
हालांकि घटना के खुलासे के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी बदमाश का नाम सरफराज खान जो पेशेवर बाइक चोर है। हत्या के दिन वह एक बाइक का लॉक तोड़कर गाड़ी लेकर जा रहा था तभी बुजुर्ग से विवाद हो गया। भीड़ जमा होने के डर से उसने बुजुर्ग की हत्या कर दी और भाग निकला। 

पढ़ें Explainer: केरल के अलुवा रेप एंड मर्डर केस में अशफाक आलम पर कोर्ट ने लगाए 13 आरोप, दी फांसी की सजा

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?