
भुवनेश्वर/नई दिल्ली। ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर से एक ऐसे हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसके बारे में सुनकर हर कोई चौंक गया। दरअसल, दो अलग-अलग प्रेमिकाओं के प्यार में पागल एक शख्स ने अपनी ही पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए एक खौफनाक साजिश रची। उसने उन्हीं दोनों प्रेमिकाओं के साथ मिलकर बीवी को एनेस्थीसिया (बेहोशी) का ओवरडेज देकर उसकी जान ले ली। जानते हैं क्या है पूरा मामला।
ये मामला भुवनेश्वर के भरतपुर इलाके का है। 28 अक्टूबर को प्रद्युम्न कुमार दास अपनी बीवी शुभाश्री को लेकर कैपिटल हॉस्पिटल पहुंचा। यहां उसने पत्नी को ये कहते हुए एडमिट करने के लिए कहा कि उसने खुदकुशी की कोशिश की है। हालांकि, कुछ देर बाद डॉक्टरों ने शुभाश्री को मृत घोषित कर दिया। प्रद्युम्न ने इसी दिन पुलिस में ये शिकायत दर्ज कराई की उसकी पत्नी ने आत्महत्या की है। पुलिस ने अननेचुरल डेथ का केस दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
हालांकि, जब शुभाश्री की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई तो उसे देख हर किसी का दिमाग घूम गया। पीएम से पता चला कि शुभाश्री के हाथ और गले में काले धब्बे हैं। साथ ही उसमें बताया गया कि मौत आत्महत्या से नहीं बल्कि एनेस्थीसिया के ओवरडोज के चलते हुई है। सच सामने आते ही पुलिस ने आनन-फानन में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के बयान लिए और उसी आधार पर शुभाश्री के पति प्रद्युम्न को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में शुभाश्री के पति ने कबूल किया कि उसने ही अपनी दो प्रेमिकाओं के साथ मिलकर पत्नी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। दरअसल, हत्यारे के 2 लड़कियों से अवैध संबंध थे। इसकी भनक जब पत्नी को लगी तो आए दिन वो बहस करने लगी। दोनों में इस बात को लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला। बाद में पत्नी नाराज होकर मायके चली गई।
8 महीने से मायके में रह रही शुभाश्री को उसका पति 28 अक्टूबर को मनाकर अपने पास ले आया। पत्नी से मीठी-मीठी बातें करते हुए वो उसे अपनी गर्लफ्रेंड रोजी पात्रा के घर ले गया। पहले से ही हत्या की प्लानिंग कर चुके प्रद्युम्न और उसकी दोनों प्रेमिकाओं रोज़ी और एजिटा ने शुभाश्री के हाथ और कमर में एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दे दिया। इसके बाद वो उसे लेकर अस्पताल पहुंचा और खुदकुशी की झूठी कहानी बताई।
ये भी देखें:
54 साल पहले चुराए गए 37 रु. का हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.