जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा: गहरी खाई में जा गिरी यात्रियों से भरी बस, 15 लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर के जम्मू-पूंछ नेशनल हाईवे पर यात्रियों से भरी एक बस अचानक से गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 15 लोगों कीमौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 

 

पूंछ. जम्मू कश्मीर से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां जम्मू-पूंछ नेशनल हाईवे पर सावारियों से भरी एक बस अचानक से गहरी खाई में जा गिरी। शुरूआती जानकारी के मुताबिक, इस एक्सीडेंट में 15 लोगों की मारे जाने की खबर है। वहीं 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और सेना के जवान मौके पर पहुंचे हैं।

उत्तरप्रदेश की यह बस जम्मू से शिवखोड़ी जा रही थी

Latest Videos

दरअसल, जम्मू-पूंछ नेशनल हाईवे (144A) पर यह हादसा गुरुवार दोपहर अखनूर के टूंगी मोड़ क्षेत्र की गहरी खाई में हुआ है। हादसे का शिकार हुई यह बस उत्तरप्रदेश आरटीओ से संबंधित रखती है, जिसका नंबर यूपी 86ईसी 4078 बताया गया है। तेज रफ्तार में चल रही बस जम्मू से शिवखोड़ी को जा रही था। लेकिन चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और अखनूर के टूंगी मोड़ के पास गहरी खाई में जा गिरी। बताया जाता है कि इस बस में करीब 60 से अधिक यात्री सवार थे।

एक्सीडेंट की खबर के बाद मौके पर जिला ऑपरेशन

बता दें कि हादसे की खबर लगते ही मौके पर एसडीएम अखनूर लेख राज, एसडीपीओ अखनूर मोहन शर्मा, थानाप्रभारी अखनूर तारिक अहमद सहेत तमाम पुलिस के जवान पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू टीम बचाव कार्य मे जुट गए। आनन फानन में बस के नीचे से घायल लोगों को निकाला और अखनूर अस्पताल में पहुंचाया गया। वहीं सीरियस यात्रियों को जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफेर किया गया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts