जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा: गहरी खाई में जा गिरी यात्रियों से भरी बस, 15 लोगों की मौत

Published : May 30, 2024, 03:57 PM ISTUpdated : May 30, 2024, 04:08 PM IST
Big accident in Jammu and Kashmir

सार

जम्मू कश्मीर के जम्मू-पूंछ नेशनल हाईवे पर यात्रियों से भरी एक बस अचानक से गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 15 लोगों कीमौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।  

पूंछ. जम्मू कश्मीर से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां जम्मू-पूंछ नेशनल हाईवे पर सावारियों से भरी एक बस अचानक से गहरी खाई में जा गिरी। शुरूआती जानकारी के मुताबिक, इस एक्सीडेंट में 15 लोगों की मारे जाने की खबर है। वहीं 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और सेना के जवान मौके पर पहुंचे हैं।

उत्तरप्रदेश की यह बस जम्मू से शिवखोड़ी जा रही थी

दरअसल, जम्मू-पूंछ नेशनल हाईवे (144A) पर यह हादसा गुरुवार दोपहर अखनूर के टूंगी मोड़ क्षेत्र की गहरी खाई में हुआ है। हादसे का शिकार हुई यह बस उत्तरप्रदेश आरटीओ से संबंधित रखती है, जिसका नंबर यूपी 86ईसी 4078 बताया गया है। तेज रफ्तार में चल रही बस जम्मू से शिवखोड़ी को जा रही था। लेकिन चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और अखनूर के टूंगी मोड़ के पास गहरी खाई में जा गिरी। बताया जाता है कि इस बस में करीब 60 से अधिक यात्री सवार थे।

एक्सीडेंट की खबर के बाद मौके पर जिला ऑपरेशन

बता दें कि हादसे की खबर लगते ही मौके पर एसडीएम अखनूर लेख राज, एसडीपीओ अखनूर मोहन शर्मा, थानाप्रभारी अखनूर तारिक अहमद सहेत तमाम पुलिस के जवान पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू टीम बचाव कार्य मे जुट गए। आनन फानन में बस के नीचे से घायल लोगों को निकाला और अखनूर अस्पताल में पहुंचाया गया। वहीं सीरियस यात्रियों को जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफेर किया गया है।

 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?