
संगारेड्डी. तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में 'काला जादू' करने के इल्जाम में एक कपल को पेड़ से लटकाकर पीटने का मामला सामने आया है। पब्लिक ने कपल को को रस्सी से बांधकर पहले पेड़ से लटकाया और फिर उन्हें टार्चर किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
तेलंगाना में ब्लैक मैजिक, कपल की पिटाई का वीडियो वायरल
मामला संगारेड्डी जिले के सदाशिवपेट मंडल क्षेत्र के कोल्लूर गांव का बताया जाता है। गांव के रहने वाले याद्दय्या और उनकी पत्नी श्यामला को गांव के कुछ लोगों ने पकड़कर पेड़ से लटका दिया था। इन पर तंत्र-मंत्र और काला जादू करने का आरोप लगाया गया था। लोगों ने उनके हाथ-पैर चेन से बांधकर लटकाया था।
गांव वालों का कहना है कि याद्दय्या छोटी-छोटी बातों पर लोगों से लड़ने-झगड़ने लगता है। अगर उसे समझाओ, तो वो काला जादू करने का डर दिखाता है। वो लोगों को तंत्र-मंत्र के जरिये मार डालने की बात भी कहता है।
जानकारी के मुताबिक, इसी बात को लेकर याद्दय्या और श्यामला का गांव के एक परिवार से झगड़ा हुआ था। जब कपल ने उन्हें भी जादू-टोने का डर दिखाकर धमकाया था। माना जा रहा है कि इसी दहशत में शख्स का बड़ा भाई बीमार पड़ गया। बाद में उसकी मौत हो गई। लोग इसके लिए कपल को दोषी मान रहे थे। उनका कहना था कि इन्होंने जादू-टोन किया होगा।
तेलंगाना में तंत्र-मंत्र, कपल की पिटाई और दलित संगठनों का विरोध
इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हुई और आरोपियों की धरपकड़ शुरू की। इससे पहले पुलिस ने माके पर पहुंचकर कपल को छुड़वाया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की है। कपल दलित बिरादरी है। इसलिए मामला सामने आते ही दलित संगठन विरोध में उतर आए। पुलिस ने एक आरोपी भीमय्या को अरेस्ट किया है। उसने पुलिस को दिए बयान में पूरा घटनाक्रम बताया।
यह भी पढ़ें
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.