
Boy Hit By Train in Puri: जोखिम उठाकर रील बनाना कितना खतरनाक और जानलेवा हो सकता है, ये बात पुरी में हुए इस हादसे से समझी जा सकती है। ओडिशा के पुरी जिले में स्थित मंगलाघाट के एक लड़के की जनकदेईपुर रेलवे स्टेशन के पास एक इंस्टाग्राम रील बनाने के दौरान तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, लड़का अपनी मां के साथ दक्षिणकाली मंदिर में दर्शन के लिए गया था। हादसा उस वक्त हुआ जब वे घर लौट रहे थे और रेलवे ट्रैक के पास रुक गए।
चश्मदीदों के मुताबिक, लड़का अपने मोबाइल पर एक शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए रेलवे लाइन के बेहद करीब खड़ा हो गया। उसने दूर से आती हुई ट्रेन को देखा और वीडियो के लिए पोज देने लगा। इसी दौरान बेहद तेज रफ्तार से रही ट्रेन का धक्का लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद रेलवे कर्मचारी और स्थानीय निवासी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। सूचना मिलने पर, जीआरपी के अधिकारी आए और शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शुरुआती जांच में ही साफ हो गया कि दुर्घटना सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने की कोशिश करते समय लड़के द्वारा बरती गई लापरवाही की वजह से हुई। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं है और लड़के की मौत पूरी तरह से आकस्मिक थी। पुलिस अधिकारियों ने रेलवे लाइन के आसपास वीडियो बनाने को लेकर चेतावनी दी और इसे जानलेवा बताया है। जीआरपी के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा, युवाओं को यह समझना होगा कि कुछ सेकेंड के वीडियो के लिए अपनी जान को जोखिम में डालना ठीक नहीं है। रेलवे ट्रैक कोई मनोरंजन की जगह नहीं है।