केरल: करंट से अचेत हुए 2 बंदरों की सीपीआर देकर बचाई जान, देखें वायरल वीडियो

Published : Oct 22, 2025, 09:39 PM IST
Monkey save life through CPR

सार

केरल के तिरुवनंतपुरम में बिजली का झटका लगने से अचेत हुए दो बंदरों को वन संरक्षण समिति के कार्यकर्ताओं उदया और सचित्रा ने सीपीआर देकर बचाया। करंट लगने से एक बंदर गंभीर रूप से घायल हुआ था, लेकिन दोनों को समय पर जीवनदान मिल गया।

तिरुवनंतपुरम। केरल में बिजली के झटकों से अचेत हुए दो बंदरों को वन संरक्षण समिति के कार्यकर्ताओं ने नई जिंदगी दी। तिरुवनंतपुरम के विथुरा कल्लार में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे बिजली के तार से दो बंदरों को जोरदार झटका लगा। करंट के तेज झटके से एक बंदर नीचे गिर पड़ा, जिससे उसके माथे पर गंभीर चोट आई। पास ही काम कर रहे वन संरक्षण समिति के कार्यकर्ता उदया और सचित्रा ने दोनों बंदरों को अचेत अवस्था में उठाया और सीपीआर दी, जिसके बाद दोनों को नया जीवनदान मिला।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मानवता का ये Video होश उड़ा देगा, 7 फीट के सांप को मुंह से सांस देकर किया जिंदा
Positive Story: हर जनवरी महीने की पूरी कमाई दान कर देता है ये चायवाला-आखिर क्यों और किसे?