बिल्डर की पत्नी का मर्डर करके 23 साल के युवक ने खुद को किया शूट, दुश्मनी में क्यों बदली दोस्ती?

दिल्ली के द्वारका जिले में एक बिल्डर की पत्नी की गोली मारकर हत्या करके आरोपी द्वारा सुसाइड का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महिला को गोली उसके घर के बाहर ही मारी गई थी। दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। घटना 27 जुलाई की रात की है।

नई दिल्ली. दिल्ली के द्वारका जिले में एक बिल्डर की पत्नी की गोली मारकर हत्या करके आरोपी द्वारा सुसाइड का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महिला को गोली उसके घर के बाहर ही मारी गई थी। दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। घटना 27 जुलाई की रात की है। पुलिस इसे दुश्मनी और प्रेम-प्रसंग दोनों एंगल से देख रही है।

दिल्ली में अपराध,बिल्डर की पत्नी की हत्या

Latest Videos

द्वारका DCP एम हषर्वर्धन ने मीडिया को बताया कि गुरुवार रात करीब 8:45 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली थी। बताया गया कि 42 साल की एक महिला को गोली मारी गई है। उसकी पहचान रेनू के रूप में हुई। महिला को उसके घर के पास ही गोली मारी गई। रेनू का पति बिल्डर है। महिला को तुरंत नजदीक के हॉस्पिटल ले जाया गया, हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

दिल्ली पुलिस और क्राइम का ग्राफ, दिल्ली द्वारका बिल्डर वाइफ मर्डर मिस्ट्री

पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच के बाद इस हत्याकांड में आपसी रंजिश का अंदेशा जाहिर किया है। मामले की जांच के लिए डाबड़ी थाना के अलावा ऑपरेशन सेल के स्पेशल स्टाफ, एएटीएस सहित और दूसरी टीमों को लगाया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हमलावर पैदल ही आया था। वो महिला के करीब पहुंचा और कनपटी में निशाना लगाकर गोली चला दी। फिर पैदल ही वहां से भाग गया।

हमलावर की पहचान आशीष के रूप में हुई। पुलिस ने हमलावर को तलाशना शुरू किया। जब पुलिस आशीष के घर के करीब पहुंची, तो देखा कि वो टेरेस पर मरा पड़ा था। उसने देसी तमंचे से खुद को शूट कर लिया था। 23 वर्षीय आशीष की रेनू से क्या दुश्मनी थी या ये कोई प्रेम-प्रसंग का एंगल है, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। 

हालांकि इतना अवश्य पता चला है कि रेनू और आशीष बहुत पहले से एक-दूसरे को जानते थे। वे साथ में जिम करते थे। रेनू के तीन बच्चे हैं। पुलिस मामल की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

अंजू थॉमस की Love Story: पाकिस्तान में बुर्का पहने शौहर के संग डिनर करते दिखीं मोहतरमा, Watch Video

भागलपुर में 'पति-पत्नी और वो' का विचित्र केस-सुहागरात के 15 दिन बाद ही सौतन का 'गृहप्रवेश'

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh