अंजू थॉमस की Love Story: पाकिस्तान में बुर्का पहने शौहर के संग डिनर करते दिखीं मोहतरमा, Watch Video

अपने 29 वर्षीय फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह करने पाकिस्तान पहुंची 29 वर्षीय अंजू थॉमस का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें उसे बुर्का पहने शौहर के दोस्तों के साथ डिनर करते हुए देखा गया है।

ग्वालियर. अपने 29 वर्षीय फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह करने पाकिस्तान पहुंची 29 वर्षीय अंजू थॉमस की 'अजब-गजब प्रेम कहानी' के चर्चे भारत से लेकर पाकिस्तान तक बने हुए हैं। शादीशुदा दो बच्चों की मां अंजू नसरुल्लाह से मिलने के लिए कानूनी रूप से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक दूरदराज के गांव में गई थी। इनका एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें उसे बुर्का पहने शौहर के दोस्तों के साथ डिनर करते हुए देखा गया है।

 

अंजू थॉमस की लव स्टोरी, पाकिस्तानी फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह और वायरल वीडियो, पढ़िए 10 बड़ी बातें

1. एक पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा अपने ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में अंजू को बुर्का और नसरुल्लाह को टोपी पहने देखा जा सकता है। उनके कई दोस्त भी टेबल पर खाना खाते नजर आ रहे हैं।

2. वीडियो क्लिप शेयर करते हुए पाकिस्तानी जर्नलिस्ट दिलीप कुमार खत्री ने लिखा-“क्या पश्तून घरों में अपनी पत्नी को अपने सभी दोस्तों के सामने पेश करना और शादी करने के लिए टिकटॉक बनाना एक रिवाज है? नसरुल्लाह का उपयोग कौन कर रहा है?

3. अंजू थॉमस ने पाकिस्तानी फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से पाकिस्तान जाकर दीरबाला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में निकाह कर लिया है। इससे पहले उसने इस्लाम कबूल कर अपना नाम फातिमा रखा है।

4. 25 जुलाई को अंजू ने अपने प्रेमी नसरुल्लाह के साथ अपने प्री वेडिंग शूट के वीडियो शेयर किए थे। अपनी बेटी के निकाह की खबर सुनकर मप्र के ग्वालियर में रहने वाले उसके पिता गया प्रसाद थॉमस का बीपी बढ़ गया था। उन्हें अस्पताल में तक भर्ती कराना पड़ा था। उन्होंने गुस्से में कहा था कि अंजू उनके लिए मर गई।

5. अंजू थॉमस पति और दो बच्चों को छोड़कर 21 जुलाई को राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान के दीरबाला पहुंची थी। 30 दिन के वीजा पर पाक पहुंची अंजू ने तीन-चार दिन में लौटकर आने की बात कही थी। हालांकि तभी यह साफ हो गया था कि वो पाकिस्तानी प्रेम नसरुल्लाह से निकाह करने गई है और वापस नहीं लौटेगी।

6. हालांकि भारतीय कानून में बिना तलाक लिए दूसरी शादी करना गैरकानूनी है। इसमें आईपीसी के सेक्शन 439 की धारा के तहत परिजन कानून की मदद ले सकते हैं।

8. 25 दिसंबर, 1988 को ग्वालियर में जन्मी अंजू थॉमस को सनकी स्वभाव का माना जाता है। पिता से पटरी नहीं बैठने पर वो उत्तर प्रदेश के जालौन स्थित माधौगढ़ में अपने नाना-नानी के घर रही।

9. 17 साल पहल अंजू का विवाह राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी निवासी अरविंद कुमार के साथ हुआ था। इनके 13 साल की बेटी और 5 साल की बेटा है। यह शादी ग्वालियर में हुई थी। बाद में काम के सिलसिले में कपल भिवाड़ी शिफ्ट हो गया था।

10. अंजू के पिता गयाप्रसाद ने मीडिया से कहा कि वह अपने परिवार के लिए मर चुकी है। वह अपने दो बच्चों को छोड़ गई है, जिनका भविष्य बर्बाद कर दिया है। पिता ने कहा कि अंजू चाहती तो अपने पति से तलाक ले सकती थी।

यह भी पढ़ें

अंजू थॉमस मर चुकी है! पाकिस्तान जाकर FB फ्रेंड से निकाह पढ़ने वाली 2 बच्चों की मां को लेकर किसने वायरल की ये बात?

क्यों ट्रेंड में है एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस?

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान