
बेंगलुरु: कावेरी जल विवाद पर बेंगलुरु में बंद का अह्वान किया गया है। इस बीच एक चौंकाने वाली घटना उस दौरान सामने आई जब बंद और विरोध प्रदर्शन के बीच सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को नाश्ता परोसा गया। पुलिसकर्मियों को परोसे गए नाश्ते में मरा हुआ चूहा पाया गया। इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने नाराजगी भी देखी गई।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया नाश्ते में चूहा निकलने का संज्ञान
इस घटना को लेकर ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त अनुचेथ ने जानकारी दी कि बेंगलुरु में बंद के आह्वान और कावेरी जल विवाद के बीच भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। तैनात पुलिसकर्मियों को सुबह ही नाश्ते का पैकेट वितरित किया गया। इन पैकेट में एक मरा हुआ चूहा पाया गया। नाश्ते के पैकेट में मरा चूहा देखते ही पुलिसकर्मी नाराज हो गए। हालांकि गनीमत रही कि जिस दौरान पैकेट में मरे चूहे के निकलने का मामला सामने आया उससे पहले किसी पुलिसकर्मी ने उस नाश्ते को नहीं खाया था। आपको बता दें कि पुलिसकर्मियों को जो नाश्ता परोसा गया था उसे पास के ही एक होटल से लाया गया था। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मामले का संज्ञान लिया।
दशकों से कावेरी नदी के पानी को लेकर बना हुआ है विवाद
मामले को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त ने यशवंतपुर पुलिस को भी निर्देशित किया। उन्होंने उसे होटल के बारे में जांच करने के लिए कहा जहां से पुलिसकर्मियों को नाश्ते की आपूर्ति की गई थी। घटना को लेकर होटल के मालिक को नोटिस भी जारी किया गया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त ट्रैफिक अनुचेथ ने कहा कि होटल मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। इसी के साथ इस घटना में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ ठोस एक्शन लिया जाएगा। ज्ञात हो कि कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी नदी के पानी को लेकर विवाद दशकों से बना हुआ है। इसी को लेकर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में किसानों और अन्य संगठनों के द्वारा बंद का ऐलान किया गया।
Watch Video: खालिस्तानी समर्थकों ने ऐसा किया कि खौल जाएगा खून, देखती रही ट्रूडो की पुलिस
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.