केंद्र सरकार ने बुधवार को दिल्ली में 2 नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी है। जिसके तहत 8.4 और 12.4 किलोमीटर लंबी लाइन डलेगी। इस लाइन पर करीब 8 स्टेशन होंगे।
दिल्ली. केंद्र सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में बुधवार को दिल्ली के लिए 2 नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी है। ये प्रोजेक्ट 2029 तक पूरा किया जाना है। जिसके तहत दिल्ली में लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक 8.4 किलोमीटर और इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक 12.4 किलोमीटर लंबी लाइन डलेगी। जिसमें कुल 8 स्टेशन रहेंगे।
20.8 किलोमीटर लंबी होगी मेट्रो लाइन
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली में 2 मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी है। मेट्रो के चौथे चरण की परियोजना के तहत दो नए कॉरिडोर लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक और इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक को मंजूरी मिली है। इस परियोजना की लागत करीब 8400 करोड़ रुपए रहेगी। इन दोनों लाइनों की मिलाकर कुल 20.8 किलोमीटर लंबी लाइन डलेगी।
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस अवसर पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इंद्रलोक- इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर ग्रीन लाइन का विस्तार होगा और रेड, येलो, एयरपोर्ट लाइन, मैजेंटा, वॉयलेट और ब्लू लाइनों के साथ इंटरचेंज प्रदान करेगा। जिसमें 10 स्टेशन होंगे। उन्होंने कहा कि लाजपत नगर- साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर सिल्वर, मैजेंटा, पिंक और बैंगनी लाइन को जोड़ेगा। इसी प्रकार लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर भी पूरी तरह से एलिवेटेड होगा। जिसमें आठ स्टेशन होंगे।
यह भी पढ़ें: Election Special: CAA की शक्ति-श्री राम का आशीर्वाद, जानें किन मुद्दों के दम पर 400 पार की हुंकार कर रहे मोदी
लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी सौगात
दिल्ली के लोगों को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी सौगात मिली है। जिसका सीधा फायदा दिल्ली एनसीआर के लोगों को मिलेगा। 8400 करोड़ रुपए की इस परियोजना के लिए दिल्ली सरकार और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से इसका वित्तपोषण किया जाएगा। जिससे दिल्लीवासियों में खुशी की लहर है। क्योंकि इन मेट्रो से उन्हें आवाजाही में सुविधा होगी। वे कम समय में अपने काम पर घर पर पहुंच जाएंगे।
यह भी पढ़ें: UP : मुख्तार अंसारी को 50 हजार के जुर्माने के साथ उम्रकैद की सजा, वाराणसी की MP MLA कोर्ट का फैसला